अररिया : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा समुदाय के बीच नुक्कड़ नाटक का आयोजन
फिया फाउंडेशन से उत्तम कुमार, शिक्षक अबुजर आलम ने शौचालय के लाभों को समझाते हुए बच्चे, सामुदायिक महिलाओं और अभिभावकों को शौचालय के नियमित उपयोग के लिए प्रेरित किया

अररिया, 21 नवंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, जिला के पलासी प्रखंड में विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में यूनिसेफ एवं फिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मध्य विद्यालय चौरी बरदबट्टा के बच्चों ने शौचालय की महत्वता और उपयोगिता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन तथा रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से गांव के लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने खुले में शौच करने से होने वाले स्वास्थ्य खतरों को जानकारी दी। इस शौचालय के उपयोग की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया। शौचालय निर्माण और उपयोग पर स्कूली छात्रा व छात्र रिया कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, मधु कुमारी, रीना कुमारी, आंचल कुमारी, साक्षी कुमारी, विकास कुमार, शिवम कुमार, आरव कुमार, दीपक कुमार, सचिन कुमार ने सामूहिक रूप से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के माध्यम से बीमारियों, जैसे डायरिया, हैजा और संक्रमण, से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। फिया फाउंडेशन से उत्तम कुमार, शिक्षक अबुजर आलम ने शौचालय के लाभों को समझाते हुए बच्चे, सामुदायिक महिलाओं और अभिभावकों को शौचालय के नियमित उपयोग के लिए प्रेरित किया। उपस्थित महिलाओं ने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता को अपनाने और खुले में शौच को बंद करने का संकल्प लिया। इस आयोजन में प्रधान शिक्षक सहायक शिक्षक राजानंद मंडल, प्रमोद मंडल, अयूब आलम नूतन कुमारी, पारुल पटेल, अबुजर आलम,विकास कुमार,उमेश साह, अर्चना कुमारी, रीना कुमारी, सादिया शबनम उपस्थित रहे।