अररिया : प्रबंध निर्देशक बियाडा पटना-सह-स्थानिक आयुक्त बिहार ने फारबिसगंज एवं अररिया के औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के अन्तर्गत उद्यमियों के साथ किया भ्रमण
पूर्व निर्धारित परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत अररिया में संचालित विभिन्न उद्योग एवं इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि हम लोग और बेहतर क्या कर सकते हैं, इसको लेकर कार्य किया जायेगा
अररिया, 26 सितंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, प्रबंध निर्देशक बियाडा पटना-सह-स्थानिक आयुक्त बिहार कुंदन कुमार द्वारा आज फारबिसगंज एवं अररिया के औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के अन्तर्गत उद्यमियों के साथ भ्रमण किया गया किया गया। भ्रमण के उपरांत प्रबंध निर्देशक, बियाडा, पटना-सह-स्थानिक आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं उद्यमियों के साथ बैठक भी की। सर्वप्रथम प्रबंध निदेशक, बियाडा, पटना-सह-स्थानिक आयुक्त, बिहार श्री कुमार ने फारबिसगंज स्थित बियाडा अंतर्गत फिश फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मखाना प्रोसेसिंग यूनिट आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी अनिल कुमार उनके साथ उपस्थित थे। इस क्रम में उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हैं उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत अररिया में संचालित विभिन्न उद्योग एवं इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि हम लोग और बेहतर क्या कर सकते हैं, इसको लेकर कार्य किया जायेगा। निरीक्षण के उपरांत समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के प्रबंध निदेशक-सह-स्थानिक आयुक्त बिहार की अध्यक्षता में सीमांचल क्षेत्र के परिसीमन में औद्योगिक क्रियाकालाप बढाने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं उद्यमियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अररिया अमित रंजन भी उपस्थित थे। बैठक में उद्यमियों की समस्याओं से अवगत होते हुए उन्होंने उपस्थित सभी सबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिए। विद्युत विभाग के कार्यापालक अभियंता को उद्यमियों को यथाशीघ्र विद्युत कनेक्शन देने, अग्रणी बैंक प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, अररिया को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अन्तर्गत वैसे लघु इकाई जिन्हें कार्यशील पूँजी की आवश्यकता हो वैसी इकाईयों को कार्यशील पूँजी उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया। बैठक उप विकास आयुक्त अररिया, अपर समाहर्ता अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अररिया, जिला कृषि पदाधिकारी, अररिया, जिला पशुपालन पदाधिकारी, परियोजना प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र तथा संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।