District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया : ईआरओ सह डीडीसी ने सिकटी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य का लिया जायजा

अररिया,04जुलाई(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, अररिया जिला में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में सम्पन्न किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 51 सिकटी सह उप विकास आयुक्त अररिया रोजी कुमारी द्वारा गुरुवार को सिकटी विधानसभा क्षेत्र में Enumeration फॉर्म का वितरण, भरे हुए फॉर्म की वापसी एवं BLO ऐप पर फॉर्म अपलोड करने संबंधी कार्यों का जायजा लिया गया।

इस क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा क्षेत्र में मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने की विस्तृत जानकारी भी दी गई। उन्होंने सभी बीएलओ एवं स्वयंसेवकों को गणना प्रपत्र भरने में मतदाताओं को पूर्ण सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची मे नाम जोड़ने एवं हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 में 25 जून से 26 जुलाई तक घर-घर सर्वेक्षण किया जायेगा तथा 01 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप (ड्राफ्ट) प्रकाशन किया जायेगा। दावा-आपत्ति दाखिल करने की अवधि 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जायेगा। अगर कोई मतदाता समय पर गणना प्रपत्र जमा नहीं कर पाता है, तो वह दावा-आपत्ति अवधि के दौरान प्रपत्र-6 एवं घोषणा के साथ नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकता है।

मतदाता https://voters.eci.gov.in पर EPIC नंबर दर्ज करके भी गणना प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!