अररिया : डीएम ने खेल भवन के भूतल पर इनस्टॉल किये गए जिम का किया विधिवत उद्घाटन
वर्तमान में इस खेल भवन में स्नुकर, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि की सुविधायें उपलब्ध है। साथ ही इस भवन के भू-तल पर आज जिम का भी विधिवत उदघाटन कर दिया गया है

अररिया, 26 नवंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, रविवार को जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा जिला खेल भवन के भूतल पर इनस्टॉल किये गए जिम का विधिवत उद्घाटन किया गया। विदित हो की इस खेल भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया था। वर्तमान में इस खेल भवन में स्नुकर, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि की सुविधायें उपलब्ध है। साथ ही इस भवन के भू-तल पर आज जिम का भी विधिवत उदघाटन कर दिया गया है। अगले एक दो दिनों में इस जिम के लिए साधरण सुविधा शुल्क का निर्धारण कर दिया जाएगा। जिले के इच्छुक नागरिक इस सुविधा शुल्क के साथ अपना निबंधन जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में करा सकते हैं। निबंधन के पश्चात उनको समय के लिए एक स्लॉट दिया जाएगा और उस समय में आकर वे जिम कर सकते हैं। जिम उदघाटन के मौके नितेश कुमार पाठक सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा, शम्भू रजक सहायक निर्देशक जिला बाल संरक्षण, मंजुला व्यास डीपीओ आईसीडीएस एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।