ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया शहर होगा अतिक्रमण मुक्त:एसडीओ…

प्रशासन ने सड़क के किनारे से हटाया अतिक्रमणकारियो का कब्जा कब्जे
अब्दुल कैय्युम अररिया शहर इन दिनों अतिक्रमण करियो के चपेट से कराह रहा है। चाहे चांदनी चौक से गुदरी जाने वाली सड़क हो, या फिर स्टेशन की और जानी वाली मार्ग हो,य्या फिर अस्पताल जाने वाली सड़क हो। सड़क के किनारे फल,सब्जी, सहित अन्य दुकान इस कदर सजी होती है कि लोगो का आना जाना काफी दूभर हो जाता है। सड़को को बाइक तो क्या पैदल जाने में भी काफी कठिनाई होती है।एसे मे शहर के प्रमुख सड़को को जाम से आम जानो को राहत दिलाने के लिये प्रशासन ने मुहिम चलाना शुरू कर दी हैं । शनिवार को एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने घंटो सड़कों पर लगे दुकान, ठेलों, इधर उधर रखे बाइक को हटवाया। साथ ही साथ सड़क के किनारे अतिक्रमण को मुक्त कराया। इस क्रम में प्रशासन ने बेतरतीब तरीके से रख्खे कई बाइक को जब्त कर थाना भी ले जाया गया। इस अवसर पर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर के अलावे एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नप ईओ दीनानाथ सिंह, नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनव सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे। मौके पे एसडीओ ने कहा कि अररिया शहर में अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जायेगा। अतिक्रमण करियो को बार बार नोटिस दिया जा रहा हैं। अगर वे लोग नही समझेंगे तो उचित करवाई की जायेगी।
फ़ोटो अररिया-शहर से अतिक्रमण मुक्त करते एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य पुलिस बल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!