अररिया : जिला स्तरीय “मशाल” खेल प्रतियोगिता में कबड्डी के फाइनल मुकाबलों का ऐलान

अररिया,13अगस्त(के.स.)। अब्दुल कय्यूम,
खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन अररिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय “मशाल” खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन U-16 बालिका एवं U-14, U-16 बालक वर्ग में कबड्डी मुकाबले खेले गए।
U-14 बालक वर्ग में अररिया एवं रानीगंज प्रखंड की टीम फाइनल में पहुंची है, जबकि U-14 बालिका वर्ग का फाइनल कुर्साकांटा एवं पलासी के बीच होगा। U-16 बालिका वर्ग में अररिया एवं सिकटी, और U-16 बालक वर्ग में अररिया एवं फॉरबिसगंज की टीमें खिताबी भिड़ंत करेंगी।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन 14 अगस्त को खेल भवन सह व्यायामशाला, अररिया में फाइनल मैचों के साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। जिला खेल पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिता का संचालन किया जा रहा है, जिसमें शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार मिश्र, आलोक नाथ झा, जय नन्दन कुमार, राज कुमार, बंटी कुमार, भवेश कुमार भास्कर, धनश्याम कुमार साह, योगेश शर्मा, विक्की कुमार, राजीव नायक एवं मो. आफताब आलम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।