District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम के द्वारा जिला गंगा समिति की बैठक के उपरांत रमजान पुल एवं ओद्रा घाट का किया निरीक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शुक्रवार डीएम श्रीकान्त शास्त्री के द्वारा “जिला गंगा समिति की बैठक के उपरांत रमजान पुल एवं ओद्रा घाट का निरीक्षण किया गया। रमजान पुल के निकट स्थित जलकुंभी को हटाने एवं बरसात को देखते हुए निरंतर साफ-सफाई करने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज को दिया गया। साथ ही वहाँ स्थित छठ घाट में सीढ़ी को नीचे तक बढ़ाये जाने हेतु भी उन्हें निदेशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज को निदेश दिया गया कि वे जिला खनन पदाधिकारी, से समन्वय स्थापित करते हुए रमजान नदी से गाद निकालने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे ताकि पानी का परिचालन सुगमता पूर्वक हो सके। साथ ही रमजान पुल में खुले भाग पर बाउन्ड्री कराने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी बुडको को निदेश दिया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा ओद्रा घाट का निरीक्षण किया गया। ओद्रा घाट को पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु वहाँ वृक्षारोपन, बोटिंग एवं घाट का सौन्द्रीयकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। इस हेतु अंचल अधिकारी, से जमीन का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया है। गौरतलब हो कि ओद्रा घाट स्थित काली मंदिर के सौन्दर्यकरण हेतु वृक्षारोपन के निमित वन प्रमंडल पदाधिकारी को निदेशित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज को ओद्रा घाट के साफ-सफाई हेतु एक सफाई कर्मी प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया। डीएम के साथ अपर समाहर्त्ता-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य प्रशाखा, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक पदाधिकारी बुडको एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!