राज्यविचार

बद इंतजामी, लाल फिताशाही व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पलामू की सिंचाई परियोजना – अमित तिवारी

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – भारतीय जनता पार्टी पलामू के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहां की बद इंतजामी लाल फीताशाही एवं भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ी पलामू कि सिंचाई परियोजना रख रखाव एवं मेंटेनेंस के अभाव में पलामू की सारी सिंचाई परियोजना दम तोड़ रही है पलामू के किसान लगातार अकाल एवं सुखा से परेशान हो रहे हैं उनकी आर्थिक हालात बद से बदतर होती जा रही है लेकिन सरकार इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं कर रही है इसके साथ ही साथ समय पर ना खाद्य बीज झारखंड सरकार किसानों को उपलब्ध करा रही है न ही उनके द्वारा उत्पादित अनाज को सरकार खरीद रही है उचित समय पर राशि का भुगतान नहीं हो रहा है जिसका नाजायज फायदा बिचोलिये उठा रहे हैं केंद्र की योजना किसान सम्मन निधि से हजारों किसानों को जानबूझकर वंचित किया जा रहा है प्रशासनिक पदाधिकारी बिना कारण बताएं सैकड़ो किसानों के खाता को बंद कर रहे हैं जिससे कि इसके लाभ से किसानो को वंचित किया जा रहा है पलामू में बने सैकड़ो सीरियल चेक डैम लिफ्ट इरीगेशन भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुके हैं उससे किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल रहा है जानकारी लेने पर विभाग यह बताने की स्थिति में नहीं है की सीरियल चेक डैम से लिफ्ट इरीगेशन से कितना जमीन का सिंचाई हो रहा है और कितना जमीन का सिंचाई होना था ठेकेदार और विभाग के इंजीनियरों से घालमेल के कारण सारी योजनाओं का निर्माण नहीं बल्कि लुट हो रहा है सिंचाई योजनाओं को जानबूझकर लटकाया जा रहा है। राज्य सरकार के द्वार खाद्य बीज का वितरण सरकार समय पर नहीं कर पा रही है जिससे कि सरकार की इस योजना से किसान लाभ से वंचित हो जा रहे हैं इन सारी बातों को लेकर किसान और मजदूरों में व्यापक व्यापक आक्रोश है इन व्यवस्थाओं के कारण किसान जहां खेती नहीं कर पा रहे हैं वही खेतीहर मजदूर बेरोजगारी की स्थिति में दूसरे राज्यों में पलायन करने पर मजबूर हो रहे है अभी खेती के समय में भी हर दिन राज्य से बाहर जाने वाले ट्रेनों में खेतिहर मजदूरों का भारी भीड़ देखने को मिल रहा है खेतिहर मजदूर इन अवस्थाओं के कारण रोजगार के अभाव में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं सरकार की अवस्था के कारण किसानों एवं मजदूरों को जो समस्या हो रही है इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी जल्द ही किसान मजदूर के हित में सड़क पर आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी और पदाधिकारी के कुंभकरण निद्रा को तोड़ने का कार्य करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!