ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आरा : जलशक्ति को अधिक मजबूत बनाने के लिए सभा का आयोजन..

गया/गुड्डू कुमार, ज़िला के डुमरिया प्रखण्ड के सेवरा पंचायत भवन के मैगरा में जलशक्ति अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवरा पंचायत के मुखिया महेंद्र दास करते हुए बताया के हमारा गया ज़िला जलशक्ति अभियान में पुरे देश में अग्रिम रहा इसका मुख्य कारण यह है के गया ज़िला के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह इस मोहिम को सफल बनाने के लिए ज़िला के प्रत्येक पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर सभा का आयोजन करते रहे और जो भी आपातकालीन बातों को प्रतिनिधियों और प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों तक मोबाइल के माध्यम से सुचना देने का कार्य किया और इस अभियान को ग्रामीणों के बिच क्रेज़ बना दिया जिससे सभी विभाग से लेकर ग्रामीण तक प्रेरित होकर पेड़-पौधा लगाने में काफी रूचि लिया।जिससे जलशक्ति अभियान सफल बना इसके लिए डुमरिया और इमामगंज प्रखण्ड के मुखिया प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को बिकोपुर मुखिया पति छोटन खान, सेवरा मुखिया महेंद्र दास, छकरबंधा मुखिया संजय साव, नारायणपुर मुखिया इरफ़ान खान आदि ने धन्यवाद् दिया।वहीं सेवरा पंचायत के मुखिया महेंद्र दास ने बताया के जलशक्ति को और मजबूत बनाने के लिए वृक्षारोपण, सोखता बनाने, कुआँ का निर्माण, आहार रिचार्ज बोरोवेल इतयादि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर जलशक्ति को मजबूत बनाया जाए जिससे पर्यावरण और अधिक समय तक सुरक्षित रह सके।वहीं इस ग्राम सभा में कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार, पंचायत सचिव उदय कुमार, उपमुखिया दिलकश खातून, पंचायत रोज़गार सेवक एवं मनरेगा कर्मी के साथ ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button