प्रमुख खबरें

*मुजफ्फरपुर में 198 करोड़ की लागत से 100 बेड के कैंसर अस्पताल की मंजूरी, 2020-21 में 7 करोड़ का प्रावधान।।..*

अस्पताल के लिए राज्य सरकार ने एसकेएम कालाज परिसर में मुफ्त दी है 15 एकड़ जमीन, को विभाजित के कारण प्रारंभ नहीं हो पाया है निर्माण कार्य

* राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी के सवाल पर सरकार का जवाब

त्रिलोकी नाथ प्रसाद राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में कार्मिक, लोकशिकायत और पेंशन और पीएमओ के राज्य मंत्री जितेंद्रेंद्र सिंह ने बताया कि परमाणु ऊर्जा विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर में 19.1.15 करोड़ की लागत के 100 बेड के कैंसर अस्पताल के निर्माण की मंजूरी। गया है।

उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य सरकार ने इस कैंसर अस्पताल के लिए दो साल पूर्व ही श्रीकृष्ण मेडिकल काॅलेज के परिसर में निशुल्क 15 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है।

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2020-21 के बजट में पूर्व परियोजना से संबंधित आंदोलनों को शुरू करने के लिए 07 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। विगत वर्ष से जारी वैश्विक महामारी को विभाजित के कारण अभी निर्माण कार्य आरम्भ नहीं किया गया है।

ज्ञातव्य है कि परमाणु ऊर्जा विभाग से राशि मिलने में विलम्ब के कारण आईआईटी चैन्नई के सीएसआर फंड के 2 करोड़ की लागत से अस्थायी मोड्यूलर अस्पताल की व्यवस्था की गई है जहां प्राथमिक जांच-पड़ताल, मरीजों की कीमोथेरेपी और बगल में ट्रामा सेंटर में सप्ताह में 3 है। है। मरीजों की सर्जरी आदि की जाती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!