अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

रांची पुलिस की अपराधियों से एक और मुठभेड़, एक्शन में रांची पुलिस 12 घंटों के भीतर दो एनकाउंटर अपराधियों ने कानून के आगे टेके घुटने..

ओमप्रकाश/राजधानी रांची में पुलिस ने सिर्फ़ 12 घंटे के अंतराल में दो अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर किया है।पहला मुठभेड़ तुपुदाना इलाके में, और दूसरा मैक्लुसिगंज में हुआ है। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर राँची पुलिस अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।बता दे कि इन चार दिन में पुलिस और अपराधियों के बीच तीन मुठभेड़ हुई है। तीनों मुठभेड़ में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

सोमवार की दोपहर हुए तुपुदाना एनकाउंटर में, टीपीसी के नाम पर रंगदारी मांगने वाला कुख्यात अपराधी प्रभात राम पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अपराधी को मौके से दबोच लिया, जबकि उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक कार्बाइन समेत दो हथियार बरामद किए हैं।

वही दूसरी ओर, राँची पुलिस और सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों के बीच मुठभेड़ में आफताब नाम का अपराधी घायल हुआ है। पुलिस की गोली आफताब के पैर में लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयलांचल शांति समिति (KSS) के नाम पर डोरंडा में गोलीबारी करने वाले अपराधी तुपुदाना के बालसिरिंग इलाके में एक बड़ी वारदात की तैयारी में हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में आफताब को गोली लगी, जबकि दो अन्य अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने मौके से हथियार और गोलियां बरामद की हैं। वहीं, घायल अपराधी का इलाज चल रहा है और पुलिस पूरे गिरोह की गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है।
मुठभेड़ के दौरान ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी और हटिया डीएसपी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। राँची पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के खेमे में हड़कंप मचा गया है। एसएसपी राकेश रंजन ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसना जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!