अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

समस्तीपुर : नंदकिशोर यादव हत्याकांड का एक और अपराधी को समस्तीपुर एसआईटी ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी नालंदा जिला का रहने वाला पिंटू कुमार बताया गया है, एसपी विनय तिवारी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया है कि मोहनपुर एसएचओ नंदकिशोर यादव हत्याकांड में लगातार पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही थी

समस्तीपुर, 03 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मोहनपुर थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता मिली है। जिला एसआईटी की टीम ने हैदराबाद में छापेमारी कर छठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी नालंदा जिला का रहने वाला पिंटू कुमार बताया गया है। एसपी विनय तिवारी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया है कि मोहनपुर एसएचओ नंदकिशोर यादव हत्याकांड में लगातार पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही थी। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस टीम को यह जानकारी मिली कि पिंटू कुमार नामक बदमाश हैदराबाद में छुपा हुआ है। जिसके बाद जिला एसआईटी की टीम को हैदराबाद भेजा गया था। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेजा जा रहा है। गौर करे कि इस हत्याकांड में इससे पूर्व पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हैदराबाद में हुई गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गौरतलब हो कि 15 अगस्त को सुबह सवेरे उजियारपुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव के पास छापेमारी के दौरान पशु तस्करों ने मोहनपुर ओपी के प्रभारी नंदकिशोर यादव पर गोली चला दी थी। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!