तरारी:-ब्रह्मभट्ट समाज की कुलदेवी माता बरेजी का वार्षिक दो दिवसीय पुजानोत्सव शुरू

गुड्डू कुमार सिंह। तरारी प्रखंड के जेठवार गांव में मां बरेजी मंदिर ट्रस्ट जेठवार के तत्वधान में दो दिवसीय वार्षिक पूजन उत्सव रविवार को विधिवत रूप से शुरू हुआ ,इस बीच दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन माता बरेजी की पूजा अर्चना के साथ अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत की गई। हरि कीर्तन कार्यक्रम में जेठवार सहित आसपास के गांव की कीर्तन मंडली शामिल हुई। इस मौके पर मौजूद जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य प्रवक्ता संजय शर्मा ने आयोजन समिति के तरफ से बताया कि ब्रह्मभट्ट समाज की कुलदेवी माता बरेजी का वार्षिक पूजन उत्सव काफी धूमधाम से प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी यह पूजा काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी वह दूसरे गणमान्य लोगों के साथ साथ बड़ी तादाद में आमजन शिरकत करेगें । सोमवार को अनुष्ठान के दूसरे दिन जलाभिषेक हवन सहित अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर भक्तजनों के बीच महाप्रसाद वितरण के लिए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है ।इस अनुष्ठान को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।