District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : जिलाधिकारी के रूप मे अनिल कुमार ने किया पद प्रभार ग्रहण

जिलाधिकारी द्वारा जिले में चल रहे विकास कार्यों का फीडैबक प्राप्त करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए

अररिया, 11 सितंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के नये जिलाधिकारी के रूप में अनिल कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया गया। इससे पूर्व नये जिलाधिकारी का सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। पदभार ग्रहण करने बाद डीएम द्वारा समाहरणालय अररिया स्थित विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जिले में चल रहे विकास कार्यों का फीडैबक प्राप्त करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाहरणालय अररिया अवस्थित विभिन्न कार्यालयों का जायजा लेने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल, अररिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मीडिया प्रतिनिधियों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, वे सभी कार्य अच्छे से हो रहे हैं। सभी विकास कार्याें को और आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा और इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल अररिया में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के लेकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी नया इन्फ्रास्ट्रक्चर आने वाला है, उसे उपयोग में लाकर स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाऐगा। मौके पर अपर समाहर्ता अररिया, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अररिया, सिविल सर्जन अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, सभी वरीय उप समाहर्ता एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button