घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

सड़क र्दुघटना में घायल बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत।..

गाँव में पसरा मातम

गुड्डू कुमार सिंह। तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर, कुरमूरी गांव के बीच कुरमुरी गांव निवासी महेन्द्र ठाकुर फतेहपुर बाजार से अपने गांव कुरमुरी लौटने के दौरान आज्ञात वाहन के ठोकर बुरी तरह जख्मी हो गये थे। जिसके परिजनो द्वारा इलाज के लिए आरा सादर अस्पताल ले जाया गया था ,जहाँ डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया था । परिजनो के अनुसार पटना पीएमसीएच में ईलाज के दौरान महेंद्र ठाकुर की मौत हो गई। मृतक के परिजनो के अनुसार 12 मई दिन शुक्रवार की शाम करीब सात बजे मृतक महेंद्र ठाकुर पैदल ही फतेहपुर बाजार से बाजार से अपने गांव कुरमुरी लौट रहे थे। तभी आचानक आज्ञात वाहन की ठोकर से बुरी तरह जख्मी हो गये थे। परिजनो द्वारा घायल को आनन फानन में ईलाज के लिए ले जाया गया जहाँ ईलाज के दौरान पीएमसीएच में कुरमुरी गांव निवासी स्वर्गीय रामसेवक ठाकुर के 65 वर्षीय पुत्र महेंद्र ठाकुर की मौत हो गई। मौत की खबर से मृत्क के चारो पुत्र अशोक ठाकुर, जटा ठाकुर, सतेन्द्र ठाकुर और राधेश्याम ठाकुर सहित अन्य परिजनों के चित्कार से गॉंव गुंज उठा व सन्नाटा छा गया। मृतक महेंद्र ठाकुर मजदूरी का काम करते थे,जिससे परिवार का भरण पोषण होता था। मौत की सूचना मिलते ही तरारी मध्य जिला परिषद सदस्य गिरिश नन्दन उर्फ राकेश सिंह परिजनों से मिल सत्वाना देते हुए स्थानीय पदाधिकारियो से पहल कर उचित मुआबजा दिलाने का अश्वासन दिया। ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!