राज्य

जमशेदपुर, बागबेड़ा क्षेत्र के आम जनमानस की मौलिक सुविधाओं को लेकर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र के आम जनमानस की मौलिक सुविधाओं को लेकर साथ ही विकास की अविलंब जांच एवं न्याय पूर्ण कार्रवाई के संबंध में बागबेड़ा विकास समिति ने पुल के निकट एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के साथ-साथ सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया

बागबेड़ा बडौदा घाट मैं रोड खरकाई नदी को जाने वाले एकमात्र मुख्य सड़क पर 100 वर्ष पुरानी बनी पुल जर्जर स्थिति में है इस कारण प्रतिदिन लगभग 10000 लोगों का आवाजाही बाधित हो रहा है मरीज के साथ-साथ दिव्यांग लोग बड़ी मुश्किल से इस पुल को पार कर रहे हैं सरकार द्वारा अविलंब जांच करा कर पुराने पुल को ध्वस्त कर नए सिरे से नए पुल का निर्माण करने,नगर निकाय के तर्ज पर बागबेड़ा क्षेत्र में कचरा का उठाव एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, पश्चिम बागबेड़ा पंचायत, दक्षिण बागबेड़ा पंचायत, उतरी बागबेड़ा पंचायत कुल 5 पंचायत में 15 किलोमीटर नई रिंग रोड पीसीसी pपथ का निर्माण करने, पंचायत भवन का जल्द से जल्द निर्माण करने साथ ही विभागीय पदाधिकारी एवं ठेकेदार के लापरवाही के कारण धीमी गति से चल रहे बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द इस योजना को धरातल पर उतारने संबंधित पांच सूत्री मांगों को लेकर बागबेड़ा विकास समिति द्वारा बागबेड़ा बडौदा घाट पुल के निकट एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!