किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़रणनीतिराज्य

जदयू किशनगंज में नए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष को लेकर नाराजगी, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की अहम बैठक

किशनगंज,04जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के किशनगंज जिला संगठन में हाल ही में किए गए बदलाव को लेकर असंतोष सामने आया है। नव नियुक्त कार्यवाहक जिला अध्यक्ष फैसल अहमद के विरुद्ध शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला संगठन प्रभारी पवन मिश्रा, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी सुनील चंद्रवंशी एवं ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संगठन प्रभारी के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति में कार्यकर्ताओं की भावना की अनदेखी की गई है।

कार्यकर्ताओं ने संगठन प्रभारी से अनुरोध किया कि वे इस मुद्दे को प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाएं और जमीनी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान किया जाए। इस पर पवन मिश्रा ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा:

“कार्यकर्ता संगठन और पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं। बूथ स्तर से लेकर प्रखंड और जिला स्तर तक कार्यकर्ता ही जदयू परिवार को मजबूती देते हैं। आपकी मांग को मैं अवश्य प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाने का काम करूंगा।”

बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आगे रणनीति तय की जाएगी।

यह बैठक जिले में पार्टी संगठन के अंदर मचे राजनीतिक उथल-पुथल को उजागर करती है, जो आगामी चुनावों से पहले जदयू के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button