किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज जिले के 1.62 लाख पेंशनधारियों को ₹17.89 करोड़ की राशि डीबीटी से हस्तांतरित

किशनगंज,10अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत किशनगंज जिले के 1,62,649 लाभुकों को माह जुलाई 2025 के लिए ₹17 करोड़ 89 लाख 13 हजार 900 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खातों में भेजी गई।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेंशन राशि अंतरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जून 2025 से पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दी गई है, जिससे वृद्धजनों, विधवाओं, परित्यक्त एवं दिव्यांग लाभुकों को आर्थिक संबल मिलेगा। आज पूरे बिहार में 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में ₹1247 करोड़ 34 लाख की राशि हस्तांतरित की गई।किशनगंज जिले में मुख्य कार्यक्रम महानंदा सभागार, समाहरणालय में आयोजित हुआ। इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय, सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों व नगर पंचायत कार्यालयों सहित 136 स्थलों पर कार्यक्रम संपन्न हुए। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री रवि शंकर तिवारी ने योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी और बताया कि अब प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशन राशि डीबीटी से लाभुकों को प्राप्त होगी।

जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाना है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से कमजोर वर्गों के आत्मसम्मान में वृद्धि होगी और उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिलेगा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभुक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। जिले में लगभग 40 हजार पेंशनधारियों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सरकार के इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!