अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण तीन छात्रों की जान गई – अमित तिवारी
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू के जिला अध्यक्ष विपुल गुप्ता के अध्यक्षता में आज उत्पाद बहाली में हुई बड़े प्रारूप में राज्य भर में चल रहे उत्पाद सिपाही की बहाली प्रक्रिया में घोर अनियमितता को लेकर सदर अस्पताल मेदिनीनगर में धरना दिया गया। धरना का संचालन युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने किया धरना में आमंत्रित भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि राज्य की निकम्मी और नाकारा हेमंत सोरेन सरकार राज्य के युवाओं के साथ केवल और केवल छलावा कर रही है।अभी राज्य भर में उत्पाद सिपाही की भर्ती प्रक्रिया में सभी जगह से घोर अनियमितता की खबर आए दिन आ रही है। मेदिनीनगर में भी चल रहे बहाली में जिला प्रशासन के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है।प्रशासन द्वारा सुबह से शाम तक अभ्यर्थियों को बिना पानी,बिना शौचालय की व्यवस्था और बिना भोजन की व्यवस्था के रखते हुए बहाली ली जा रही है, जिससे कई अभ्यर्थी बेहोश होकर ट्रैक पर गिर जा रहे हैं और अस्पताल प्रशासन के चरमराई व्यवस्था में उनका कोई समुचित इलाज नहीं हो रहा है। विगत दो दिनों के अंदर तीन अभ्यर्थियों ने अपनी जान गवा दी।भाजपा इस निकम्मी और नाकारा सरकार और जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल चुका है।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विपुल गुप्ता ने कहा हेमंत सरकार द्वारा लीये जा रहे उत्पाद बहाली युवा के साथ बहुत बड़ा छलावा हो रहा है।इस बहाली में युवा अपनी जान गवा रहे हैं लेकिन सरकार इतनी असंवेदनशील है कि उसको इसकी सुध लेने का समय तक नहीं है। युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विश्वजीत पाठक जी ने कहा जो युवाओं का बहाली के दौरान मौत हुई युवाओ के पिडित परिवार को मुआवजा राशि दे और उनके परिवार वाले को नौकरी मुहैया कराये प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दुर्गा जौहरी ने कहा कि पलामू की स्वास्थ्य व्यवस्था खुद ही वेंटिलेटर पर है पहले स्वास्थ्य विभाग अपने कार्य प्रणाली में सुधार करे और समुचित स्वास्थ्य उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें।महामंत्री ज्योति पांडे ने कहा कि चुनाव का समय नजदीक आने पर हेमंत सरकार फिर से युवाओं को ठगने और बरगलाने का काम कर रही है। बिना व्यवस्था के बहाली लेना राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
धारणा को सोमेश सिंह श्वेतांक गर्ग छोटू सिंह ,विकास सिंह ,प्रधान कुमार, विश्वजीत पाठक ,शशि भूषण पांडे, अभिमन्यु तिवारी, विजय विश्वकर्मा, प्रिया रंजन कुमार, चंद्रकांत सिंह, शुभम गुप्ता, प्रकाश राय, विंग्स कुमार, श्रवण गुप्ता, विकास , संदीप , अजीत प्रजापति, अखिलेश्वर, सोमेश सिंह,आदि ने भी संबोधित किया।
धरना में सैकड़ो के संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे