ठाकुरगंज : नाला निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप, जनप्रतिनिधियों ने रोका काम

किशनगंज,17अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के नगर पंचायत पौआखाली में LRP चौक से नगर पंचायत भवन तक लगभग 81 लाख रुपये की लागत से RCC BOX नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और निवासियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं और निर्माण कार्य को रोक दिया है।स्थानीय उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबुजर गफ्फारी, कामरान खान, जारजीश आलम, साजिद आलम, और वार्ड पार्षद मो० सलमान सहित स्थानीय निवासी परवेज आलम ने आरोप लगाया कि नाला निर्माण कार्य में गड़बड़ियां की जा रही हैं। उनका कहना है कि नाले के निर्माण में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा। उनका कहना है कि लोहे का रड वी आकार में डाला जाना था, लेकिन उसे एल आकार में डाला जा रहा है, जो संरचनात्मक दृष्टि से सही नहीं है।
इसके अलावा, जमे हुए पानी में ढलाई का काम किया जा रहा है, जिससे नाले की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न उठ रहे हैं। इस प्रकार की ढलाई से निर्माण की मजबूती और दीर्घकालिक उपयोगिता पर असर पड़ सकता है।
स्थानीय निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि नाले के नीचले हिस्से की ढलाई ठीक से नहीं की गई, जिससे साफ पता नहीं चलता कि कार्य सही तरीके से हुआ है या नहीं।

मौके पर मौजूद मुंशी पवन कुमार सिन्हा से जब नाला का ढलाई टेढ़ा होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सेटरिंग टेढ़ा होने के कारण नाला ढलाई के बाद टेढ़ा हो गया है।