अपहरण किये गये तीनों व्यक्तियों को सकुशल किया गया बरामद तथा इस घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मी को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-मामला भोजपुर जिले के करनामेपुर ओ०पी० थाना क्षेत्र का है। दिनांक-26.11.2023 को समय करीब 21:17 बजे रात्रि में थानाध्यक्ष शाहपुर थाना एवं ओ०पी० अध्यक्ष करनामेपुर ओ०पी० के सरकारी मोबाईल नम्बर पर धर्मेन्द्र पाठक, पे०-हरिओम पाठक, हाउस नं०-सी० 38 ओमनीबटेय, पार्ट-1, फरीदाबाद हरियाणा-121003 के द्वारा कॉल कर बताया कि इनके चचेरे भाई जितेन्द्र पाठक, पे०-देवदत्त पाठक, हाउस नं०-सी० 38 ओमनीबटेय पार्ट-1, फरीदाबाद हरियाणा एवं इनके ममेरे भाई 1. कपिल शर्मा, पे०-सतीश चन्द्र शर्मा, हाउस नं0-253 गली नं0-15, गगनबिहार, मीठापुर एक्सटेंरज बदरपुर, थाना-जैतपुर, दिल्ली पिन कोड-110044 एवं 2. आर्यन चौहान, पे०-चंदन चौहान, हाउस नं0-05, सेक्टर 91 गयासी कोठी, फरीदाबाद हरियाणा-121003 ये सभी अपने दोस्त कृष्णा कुमार, पे०-मृत्युंजय उपाध्याय, सा०+पो०-छोटकी नैनीजोर, जिला-बक्सर के तिलक में दिनांक-26.11.2023 को शामिल होने हेतु गया था, जिसे इन तीनों के दोस्त 1. कुलदीप कश्यप, पे०-इन्द्रजीत बिन्द, हाउस नं0-डी0 214 ओमनीबटेय पार्ट-2 फरीदाबाद हरियाणा-121003 के द्वारा अपहरण कर लिया गया हैं। उक्त घटना की सूचना दोनों थानाध्यक्ष के द्वारा तुरंत अद्योहस्ताक्षरी को दिया गया। अद्योहस्ताक्षरी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी एवं अपहृत किये गये तीनों व्यक्तियों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिाकरी जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष करनामेपुर ओ०पी०, थानाध्यक्ष शाहपुर थाना, डी०आई०यू० शाखा एवं दोनो थाना के पुलिस पदाधिकारी / शस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर उक्त कांड में संलिप्त 03 अपराधकर्मी को रामदत्तही गाँव में दक्षिण-पश्चिम बगीचा से गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर उक्त कांड में अपहृत 03 व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर लिया गया हैं। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का विधिवत् लिया गया तो उनके पास से 01 देशी रिवाल्वर, 03 जिंदा कारतूस, 02 मोबाईल एवं 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया हैं। इस संबंध में शाहपुर
(करनामेपुर ओ०पी०) कांड सं0-542/23, दिनांक-27.11.2023, धारा-364 (ए)/411 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं। फलाफल की विवरणी इस प्रकार हैं:-
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस प्रकार है।..
(i) आयुष तिवारी, पे०-उमेश तिवारी, सा०-ओझवलिया, थाना-करनामेपुर, जिला-भोजपुर (ii) कुलदीप कश्यप, पे०-इन्द्रजीत बिन्द, सा०-कोइलीखान, थाना-पाण्डेयकोडर, जिला-गोरखपुर (उ०प्र०), वर्तमान पता हाउस नं० डी० 214 डेमिक्लेव पार्ट-2, फरीदाबाद हरियाणा-121003
(iii) जीतू कुमार, पे०-सुरेश कुमार, सा०-बालेटा गाँव, जिला-अलवर, राज्य-राज्यस्थान वर्तमान पता हाउस नं० डी० 111 गली नं0-06, निखिल बिहार, इस्माईलपुर फरीदाबाद हरियाणा-121003
> बरामदगी :-(i) देशी रिवाल्वर-01 ,(ii) जिंदा कारतूस-03,(iii) मोटरसाईकिल-02,(iv) मोबाईल-02