भोजपुर :-जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक एवं थाना अध्यक्ष ओपी अध्यक्ष के साथ पुलिस कार्यालय आरा में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई

गुड्डु कुमार सिंह:- मासिक अपराध निवारण गोष्ठी में अच्छे और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया जिस क्रम में थानाध्यक्ष पावना पुoअoनीo रितेश कुमार दुबे थानाध्यक्ष, सहार पुoअo नीo प्रमोद कुमार, को हत्याकांड के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ₹2000 थानाध्यक्ष चांदी पुoअoनीoसुबोध कुमार, को हत्या डकैती व लूट के कांड में अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए ₹2000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार थाना अध्यक्ष अजीमाबाद पुoअoनीo अंशु कुमारी ,एवं थाना अध्यक्ष चरपोखरी ओमप्रकाश कुमार को कांडो मैं लक्ष्यनुरूप गिरफ्तारी के लिए ₹1000 से पुरस्कृत किया गया थानाध्यक्ष उदवंतनगर पुoअoनीo ज्योति कुमारी ,को गंभीर कांडों में 10 गिरफ्तारी के लिए पुरस्कृत किया गया वही माह अगस्त में भोजपुर जिला में प्रशिक्षणरत प्ररिविक्षमान पुलिस उपाधीक्षको को हत्या के कांडो में वांछित फरार कुल 47 व्यक्तियों को गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वैसे थाना अध्यक्ष जो माह अगस्त मैं निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने में असफल रहे उन्हें तत्काल निंदन की सजा दी गई तथा गोष्ठी में फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार की घोषणा पर्यवेक्षण हेतु लंबित कांडों का अविलंब पर्यवेक्षण करने वारंट कुर्की का निष्पादन करने वेल बाउंड का सत्यापन कराने एवं पुलिस प्रतिष्ठानों में लगे लैंडलाइन फोन को चालू रखने का निर्देश दिया गया पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर शस्त्र अनुज्ञप्ति सत्यापन कराने खूंखार दुर्दांत -अपराध कर्मियों के विरोध सीसीए के अंतर्गत प्रस्ताव समर्पित करने दूसरे राज्य अथवा जिलों से लगे थाना के थानाध्यक्षों को बॉर्डर चेक पोस्ट सूची कम्युनिकेशन प्लान के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का नाम एवं मोबाइल नंबर की सूची निगरानी प्रस्ताव गुंडा प्रस्ताव समर्पित कराने का निर्देश दिया गया निर्देशित किया गया है कि हर हाल में पूरी तैयारी के साथ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराया जाना है।