ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राज्य -देश -बिदेश से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी खबरे

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –

●कोरोना के साथ फंगल और बैक्टिरियल इन्फेक्शन की वजह से मौतें ज्यादा हो रही हैं- डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, डायरेक्टर, एम्स।

●हमारी कोशिशें रंग ला रही हैं। भारत में सकारात्मकता दर, जो पिछले सप्ताह 21.9% थी, अब गिरकर 19.8% हो गई है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, दमन और दीव, हरियाणा और मध्य प्रदेश ने सकारात्मकता के मामले में बड़ी गिरावट दर्ज की है लव अग्रवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय।

●’आजतक’ ने लॉन्च किया ‘आजतक कोरोना क्लिनिक’, डॉक्टरों से फ्री में करें कंसल्टेशन।

●आसमान में बढ़ेगी ताकत अगले हफ्ते चार और राफेल विमान आएंगे भारत, भारतीय वायुसेना 101 स्क्वाड्रन को चालू करने में जुटी।

●चक्रवात तौकते के मद्देनजर CM ठाकरे ने प्राधिकारियों को अलर्ट रहने और साजोसामान तैयार रखने के दिए निर्देश।

●भारत के श्रीलंका दौरे पर कोरोना का साया, फिर टल सकती है जुलाई में होने वाली सीरीज।

●बंगाल में 16 से 30 मई तक रहेगा सख्त लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब बंद।

●बंगाल CM ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का निधन, कोरोना की चपेट में आए।

●दिल्ली कोरोना पर केजरीवाल का प्लान, ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत, 2 घंटे में घर पहुंचेगा कंसंट्रेटर,दिल्ली में नए कोविड केस घटकर 6500 पर आए।

●एक जबाब में अमेरिका में वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोग हुए ‘मास्क फ्री’ तो भारत में क्यों नहीं? जानें क्या है वजह, भारत में अभी भी दोनों डोज लगा चुके लोगों में भी आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले,एम्स डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया बोले – वायरस लगातार बदल रहा रूप, सतर्कता जरूरी।

●11 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा ऐक्टिव केस जबकि 8 राज्यों में 50 हजार से 1 लाख तक ऐक्टिवक केस हैं। 17 राज्यों में ऐक्टिव केस की तादाद 50 हजार से कम है स्वास्थ्य मंत्रालय।

बिहार में अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिज़ाज कैसा रहेगा, एक नजर में जिलेवार पूर्वानुमान देखिए और इसी आधार पर कार्ययोजना बनाएं

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के मेंटर पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में वैक्सीनेशन, टेस्टिंग एवं ट्रेसिंग की स्थिति का जायजा लिया गया।

बेगूसराय: जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

जहानाबाद: जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 03 व्यक्तियों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज किया गया।

बेगूसराय: जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा द्वारा सदर अस्पताल अंतर्गत डीसीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां ईलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के उपरांत मरीजों के परिजन से फीडबैक प्राप्त किया।

मुजफ्फरपुर: #कोविड19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से निर्धन, निराश्रित व्यक्तियों के साथ कोरोना मरीजों के परिजनों के लिए सामुदायिक रसोई का संचालन महत्वपूर्ण स्थलों पर किया जा रहा है।

सिवान: जिलाधिकारी,अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर सदर अस्पताल के इंसेंटिव केयर यूनिट में वेंटिलेटर की सुविधा बहाल कर दी गई है। सदर अस्पताल के आई०सी०यू० में चार वेंटिलेटर एवं दस बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर स्थापित कर क्रियाशील करते हुए गंभीर मरीजों का इलाज शुरू कर दी गयी है।

जहानाबाद:कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण हेतु चिकित्सीय व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार के अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित की गई।

अररिया: #कोविड19 के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन लगातार सजग एवं सतर्क है।18+ उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण का प्रथम डोज प्राप्त करने के लिए जिले में कुल 27 टीकाकरण केंद्र संचालित है।

किशनगंज :जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उसपर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में तथा बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व बीएचएम के साथ बैठक की गई।

खगड़िया: माननीय मुख्यमंत्री ने खगड़िया सहित बिहार के कुछ जिलों में कोविड महामारी के दूसरे लहर में संक्रमित हुए मरीजों के उपचार हेतु खोले गए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का वर्चुअल भ्रमण किया और चिकित्सा व्यवस्था का अनुश्रवण किया।

शिवहर: जिला पदाधिकारी श्री सज्जन राजशेखर ने कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज को सुरक्षित प्रसव कराने में शामिल रही ANM को प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। पिछले दिनों सदर अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला का अस्पताल के डॉक्टर एवम ANM के द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया था।

किशनगंज: जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए टीकाकरण का लाभ सभी पात्र लाभुकों को देने हेतु जिला मुख्यालय के अम्बेडकर भवन में बनाये गए कोविड टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित लोगो से फीडबैक भी लिया गया।

नवादा: जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा भ्रमण के दौरान नारदीगंज प्रखंड में मोतनाजे पहुंचकर गंगाजल उद्धह योजना कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया । उन्होंने संबंधित कार्य एजेंसी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी पाइप लाइन का कार्य अधूरा है उसे पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पाइपलाइन कार्य में प्रगति शीध्र ही सुनिश्चित किया जाए ।

●बिहार में कोरोना अपडेट बिहार में पिछले 24 घंटे में 7,336 कोरोना के नए मरीज मिले
पटना में 1,202 और भोजपुर के 29 नए कोरोना मरीज मिले

●मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर निर्देश जारी ई मेल और पंजीकृत डाक से भेजा जाएगा मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदक के फोन पर SMS से भी भेजी जाएगी जानकारी सभी प्रकार के मृत्यु पर लागू होगा यह नियम बिहार के सभी नगर आयुक्त को दिया गया निर्देश

●बीपीएससी ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पदों पर नौकरियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है

●लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग़ पासवान भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

●बंद मॉल से करीब 10 लाख के सामानों की चोरी
चोरी की घटना में एक युवती भी थी शामिल
चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद
मॉल का शटर तोड़कर चोरों ने की चोरी
सीवान नगर थाना के दाहा पुल के पास की घटना

●दुकानदार ने पुलिस पर फेंका खौलता तेल
पुलिस पर जलते लकड़ी से भी किया हमला
थानेदार समेत 3 पुलिस जवान झुलसे
लॉकडाउन में दुकान बंद कराने को लेकर हुआ विवाद
दुकानदार और उसका बेटा गिरफ्तार
बौंसी थाना के श्यामबाजार की घटना

●बिहार में बर्बादी मत बुलाओ! ये नाच गाना, भीड़ लगाना बंद करो
साथ है प्रशासन इसे मत तंग करो
जारी रही ऐसी गलतियां तो परिवार लेगा सिसकियां

●पटना एम्स में ब्लैक फंगस का वार्ड बनाया गया 20 बेड का बनाया गया वार्ड, मरीजों का इलाज जारी ब्लैक फंगस के 2 मरीज का किया गया ऑपरेशन

●सीवान से बड़ी ख़बर गोली मारकर युवक की हत्या बाबर अली के रूप में हुई युवक की पहचान
सराय ओपी थाना क्षेत्र में वारदात

●छपरा के इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली गांव में पूजा के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। भीड़ को देखकर कहीं से नहीं लग रहा था कि इन लोगों को कोरोना का कोई खौफ है।

●पीएम मोदी ने राज्यों को भेजे गए वेंटिलेटरों के इस्तेमाल नहीं होने पर चिंता जाहिर की है और वेंटिलेटरों के इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन की तुरंत ऑडिट कराने के आदेश दिए हैं। न्यूज़18 बिहार-झारखंड ने 2 मई को बिहार में वेंटिलेटर का रियलिटी चेक दिखाया था।

●सासाराम से बड़ी ख़बर लॉकडाउन में वाहनों के फर्जी ई पास बनाने का खुलासा डेहरी SDO के गाड़ी का भी बना डाला फर्जी ई पास पुलिस ने 5 जालसाज को किया गिरफ्तार
डेहरी के सुभाष नगर, थाना चौक पर चल रहा धंधा
डेहरी SDO और ASP ने की कार्रवाई

●पटना एम्स को बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल की अनुमति इसी माह के अंत तक शुरू होगा वैक्सीन ट्रायल
भारत बायोटेक ने पटना एम्स को दी अनुमति
2 से 18 साल तक बच्चों पर होगा ट्रायल
1000 से लेकर 2000 बच्चों पर होगा ट्रायल
AIIMS ने अभिभावकों से की अपील
अधिक से अधिक बच्चे ट्रायल में लें भाग

●पुलिस ने हत्यारोपी को शादी से पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

●एक्सपर्ट्स ने अंदेशा जताया है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो वो बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है.

: ●पुलिस प्रशासन इन गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है. लेकिन इसका उल्लंघन कर रहे लोग हालात की गंभीरता को समझने की कोशिश नहीं कर रहे.

●अब नई व्यवस्था के तहत मृत्यु प्रमाण पत्र लोगों को सीधे मोबाइल पर SMS, ईमेल के साथ रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिये घरों तक पहुंचाने का फैसला लिया गया है

●अदालत की बंदी होने के बावजूद न्यायिक कार्य करते हुए महिला को जमानत देते हुए न सिर्फ उसके पति से मिलवाया बल्कि अलीगढ़ जेल से नालंदा की बेटी को रिहा कराया.

●बिहार में कोरोना अपडेट बिहार में पिछले 24 घंटे में 7,336 कोरोना के नए मरीज मिले

पटना में 1,202 और भोजपुर के 29 नए कोरोना मरीज मिले

●बीपीएससी ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पदों पर नौकरियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है

●मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर निर्देश जारी ई मेल और पंजीकृत डाक से भेजा जाएगा मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदक के फोन पर SMS से भी भेजी जाएगी जानकारी सभी प्रकार के मृत्यु पर लागू होगा यह नियम बिहार के सभी नगर आयुक्त को दिया गया निर्देश

●लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग़ पासवान भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

●बंद मॉल से करीब 10 लाख के सामानों की चोरी
चोरी की घटना में एक युवती भी थी शामिल
चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद
मॉल का शटर तोड़कर चोरों ने की चोरी
सीवान नगर थाना के दाहा पुल के पास की घटना

●दुकानदार ने पुलिस पर फेंका खौलता तेल
पुलिस पर जलते लकड़ी से भी किया हमला
थानेदार समेत 3 पुलिस जवान झुलसे
लॉकडाउन में दुकान बंद कराने को लेकर हुआ विवाद
दुकानदार और उसका बेटा गिरफ्तार
बौंसी थाना के श्यामबाजार की घटना

●बिहार में बर्बादी मत बुलाओ! ये नाच गाना, भीड़ लगाना बंद करो
साथ है प्रशासन इसे मत तंग करो
जारी रही ऐसी गलतियां तो परिवार लेगा सिसकियां

●पटना एम्स में ब्लैक फंगस का वार्ड बनाया गया 20 बेड का बनाया गया वार्ड, मरीजों का इलाज जारी ब्लैक फंगस के 2 मरीज का किया गया ऑपरेशन
[10:21 PM, 5/15/2021] Trilloki. Bhaiya. Kewal. Sach:

●पीएम मोदी ने राज्यों को भेजे गए वेंटिलेटरों के इस्तेमाल नहीं होने पर चिंता जाहिर की है और वेंटिलेटरों के इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन की तुरंत ऑडिट कराने के आदेश दिए हैं। न्यूज़18 बिहार-झारखंड ने 2 मई को बिहार में वेंटिलेटर का रियलिटी चेक दिखाया था।

●सीवान से बड़ी ख़बर गोली मारकर युवक की हत्या बाबर अली के रूप में हुई युवक की पहचान
सराय ओपी थाना क्षेत्र में वारदात

●छपरा के इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली गांव में पूजा के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। भीड़ को देखकर कहीं से नहीं लग रहा था कि इन लोगों को कोरोना का कोई खौफ है।

●सासाराम से बड़ी ख़बर लॉकडाउन में वाहनों के फर्जी ई पास बनाने का खुलासा डेहरी SDO के गाड़ी का भी बना डाला फर्जी ई पास पुलिस ने 5 जालसाज को किया गिरफ्तार
डेहरी के सुभाष नगर, थाना चौक पर चल रहा धंधा
डेहरी SDO और ASP ने की कार्रवाई

●पटना एम्स को बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल की अनुमति इसी माह के अंत तक शुरू होगा वैक्सीन ट्रायल
भारत बायोटेक ने पटना एम्स को दी अनुमति
2 से 18 साल तक बच्चों पर होगा ट्रायल
1000 से लेकर 2000 बच्चों पर होगा ट्रायल
AIIMS ने अभिभावकों से की अपील
अधिक से अधिक बच्चे ट्रायल में लें भाग

●पुलिस ने हत्यारोपी को शादी से पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

●एक्सपर्ट्स ने अंदेशा जताया है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो वो बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है.

●अब नई व्यवस्था के तहत मृत्यु प्रमाण पत्र लोगों को सीधे मोबाइल पर SMS, ईमेल के साथ रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिये घरों तक पहुंचाने का फैसला लिया गया है

●अदालत की बंदी होने के बावजूद न्यायिक कार्य करते हुए महिला को जमानत देते हुए न सिर्फ उसके पति से मिलवाया बल्कि अलीगढ़ जेल से नालंदा की बेटी को रिहा कराया.

●पुलिस प्रशासन इन गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है. लेकिन इसका उल्लंघन कर रहे लोग हालात की गंभीरता को समझने की कोशिश नहीं कर रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button