District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले के सभी सात प्रखंड कोरोना मुक्त।

सघन टीकाकरण अभियान से संक्रमण पर जल्द काबू पाना हुआ संभव।

  • जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं, पर खतरा बरकरार।
  • पूर्ण टीकाकरण व कोरोना अनुरूप व्यवहार को लेकर लापरवाही से बचना जरूरी

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलेवासियों के लिये राहत वाली खबर है कि जिले में फिलहाल कोरोना का कोई सक्रिय मरीज नहीं है। संक्रमण के प्रसार में आयी गिरावट के कारण जिले के सभी सात प्रखंड कोरोना मुक्त हो चुके हैं। संक्रमित सभी मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। फिलहाल कोई एक्टिव केस नहीं है। गौरतलब है कि सितंबर माह में अब तक 41 हजार 941 लोगों की हुई कोरोना जांच में महज 20 संक्रमित मिले हैं। जो संक्रमण से मुक्ति पा चुके है। लिहाजा संक्रमण के प्रसार की दर घट कर 01 फीसदी पर आ पहुंचा है। दो साल पहले कोरोना संक्रमण ने काफी भयानक रूप से हमारे अस्तित्व को अपनी चपेट में लिया था। संक्रमण ने न सिर्फ हमारे सामाजिक दायित्व और भूमिका को नकारा बल्कि लम्बे समय के लिए हमें हमारे ही घर में कैद कर लिया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ, देवेन्द्र कुमार ने बताया कि भले ही कोविड अनुरूप व्यवहार और कोरोना के टीके के आ जाने के बाद हम काफी हद तक संक्रमित होने की आशंका से मुक्त होते दिख रहे हैं। लेकिन अभी भी संक्रमण तोड़ने के लिए हम सभी को पहला और दूसरा डोज लगवाने के साथ साथ बूस्टर भी लगवाना आवश्यक है। ताकि हम सुरक्षा चक्र के घेरे में आ सकें। विश्व स्वास्थ्य संगठन के शोध और अन्य शोधों से स्पष्ट हुआ है कि टीका के सभी डोज प्राप्त व्यक्ति में संक्रमित होने की सम्भावना कम होती है। इसलिए जब तक कोरोना से पूरी तरह मुक्ति नहीं होती कोविड-19 का सभी टीका सबसे प्रभावशाली एवं उपयुक्त हथियार साबित हो रहा है। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग निरंतर कई अभियान चलाकर सभी योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत करने का प्रयास कर रहा है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने कहा कि जिले में बीते वर्ष 2020 में कुल 4505 संक्रमित व्यक्ति पाए गये वही वर्ष 2021 में 6221 एवं 2022 में अब तक 1384 व्यक्ति संक्रमित पाए गये है। जिले में अब तक कुल 156 व्यक्ति की संक्रमण से मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से संक्रमण के नियंत्रण संबंधी उपायों को मजबूती मिली है। इसकी मदद से रोगी जल्द संक्रमण को मात देने में कामयाब हो रहे हैं। संक्रमितों पर रोग का सीमित प्रभाव ही दिख रहा है। जो आसानी से ठीक भी हो रहा है। ज़िले में 93.4% प्रथम एवं 97.6% दूसरा डोज दिया गया अभी तक कुल 27.66 लाख लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 13 लाख 60 हजार लाभार्थियों को पहला जबकिं 12 लाख 35 हजार 143 लाभुकों को कोविड-19 का दूसरा डोज का टीका लगाया गया है। वही 7.70 लाख लोगो को प्रिकॉशन डोज दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया की संक्रमण के मामले कम होने का कदापि ये मतलब नहीं कि संक्रमण का खतरा खत्म हो चुका है। ऐसी सोच हमारे लिये बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। वायरस कभी भी ज्यादा मजबूती से हम पर हमला कर सकता है।संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये त्यौहारी समय में विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। दुर्गा पूजा के अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से घर लौटे लोग प्रतिमा दर्शन व मेला देखने के मकसद से भ्रमण करते हैं और पूजा स्थलों पर भी अतिरिक्त भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों के संक्रमित होने की सम्भावना अधिक होती है। इसलिये कोरोना अनुरूप व्यवहार, शारीरिक दूरी, हाथों की नियमित सफाई के साथ-साथ कोरोना टीका का पूर्ण डोज महत्वपूर्ण है। संक्रमण का खतरा ख़त्म नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग त्यौहार मानाने के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें एवं जिन्होंने टीका अभी तक नहीं लिया है वे अवश्य ही टीका लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button