राजद नेता रवि यादव के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए थाना में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सर्वदलीय नेता व कार्यकर्ता।।…

गड़हनी थाना अध्यक्ष ने 10 दिन के अंदर केश उदभेदन करने की बात कहकर धरना को तुड़वाया।
राजद,जदयू,माले,जाप, सहित अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ता हुए शामिल।
गुड्डू कुमार सिंह धरने पर बैठे लोगों ने 15 दिन का दिया समय,गिरफ्तारी नहीं होने पर करेंगे चरणबद्ध आंदोलन।
गड़हनी।प्रखंड के चर्चित राजद नेता रवि यादव के हत्या के महीनों बीत जाने के बाद भी केश का उदभेदन नहीं होने पर सर्वदलीय नेतावों व जनता जनार्धन ने गड़हनी थाना के समक्ष हजारों लोग धरने पर बैठ गए।रवि यादव की हत्या गोली मारकर की गयी थी,जिसका शव 24 दिसम्बर को रमडीहरा गांव के समीप मिला था।ज्ञात हो कि पूर्व के ही बैठक में जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश सहित अन्य नेतावों ने कहा था कि 27 जनवरी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो प्रखंड व जिले के न्याय प्रिय जनता धरना पर बैठ जाएंगे।उसी के तहत आज धरना पर बैठा गया है।हजारों लोग जब गड़हनी थाना पहुँचे तो थाना परिसर का गेट बंद था,ग्रामीण जनता व नेता गेट के बगल में ही शांति पूर्वक धरने पर बैठ गए। काफी मशक्कत के बाद गड़हनी थाना इंस्पेक्टर, व थाना प्रभारी के कहने पर 15 दिन का समय देकर धरना को समाप्त किया गया।भाई दिनेश ने संबोधन में कहा कि महीनों बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होना पुलिस महकमा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है,निर्धारित समय के अंदर गिरफ्तारी नहीं होगी तो चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को विवश हो जाएंगे।मृतक के पिता पूर्व सैनिक हरिद्वार सिंह ने कहा कि हमें न्याय चाहिए जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हमलोग का दुख कम नहीं हो पायेगा।हत्यारों की गिरफ्तारी व कार्यवाई ही मेरे बेटे रवि यादव के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी।धरना का नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष मो० रफी व संचालन अधिवक्ता अरुणेश सिंह ने किया।धरना में भाई दिनेश पूर्व विधायक जगदीशपुर,कमलेश तिवारी प्रधान महासचिव बिहार,आशुतोष सिंह जिला अध्यक्ष जाप,राम बाबू यादव माले नेता,युवा जदयू जिला अध्यक्ष चिकू सिंह,अविनाश राव,निर्मल यादव प्रमुख प्रतिनिधि गड़हनी,देवेंद्र यादव ,मनोरंजन यादव,चन्द्रमा यादव,विद्याभूषण जी,श्री निवास यादव,पूर्व प्रमुख दिनेश्वर प्रसाद सिंह,मोहन राम बीडीसी सदस्य,हरेंद्र यादव समिति सदस्य,बुधन यादव,जदयू नेता शम्भू सोनी,
सूर्य नाथ सिंह जाप प्रखंड अध्यक्ष,अरुण जी मोरसिया,चन्देश्वर यादव,चनेश्वर राम,मो०असलम,राज महल शर्मा,लक्ष्मण महतो,गणेश पाल,पिंटू यादव,रामाधार सिंह, दशरथ यादव,चंद्रहंस यादव,हृदया शर्मा,चन्दन कुशवाहा रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष,दशरथ सिंह, राम केवल सिंह,संजय सिंह,मुन्ना,बंसत सिंह,रविन्द्र कुमार सिंह,राम बहादुर सिंह,दीपक यादव,प्रमोद यादव,जयराम सिंह,इंद्रजीत सिंह,लक्ष्मण यादव सहित हजारों ग्रामीण जनता व नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।