ताजा खबर
सभी अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियाँ रद्द।…
सभी अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियाँ रद्द।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र बिहार सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए तत्काल प्रभाव से सभी प्रशासनिक, पुलिस और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं। इस आदेश को गंभीर सुरक्षा स्थिति और संभावित आपात हालात से निपटने के लिए उठाया गया एक एहतियाती कदम माना जा रहा है।
सरकार के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्द्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य भर में किसी भी स्तर के प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थलों पर तत्काल उपस्थित रहें और किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।