ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

अखिल भारतीय पान महासंघ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में…..

जितेन्द्र कुमार सिन्हा ::आगामी लोकसभा चुनाव में जमुई और समस्तीपुर से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। उक्त निर्णय की जानकारी दो दिवसीय अयोजित “पान को जानो, पान को पहचानों और पान को मानो” का महासम्मेलन में दी गई।

बैठक की अध्यक्षता “पान को जानो, पान को पहचानों और पान को मानो” अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने किया तथा मंच संचालन संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामसकल दास ने किया। बैठक का आयोजन लाल भवन रूकनपुरा पटना में सम्पन्न हुई।

अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर चिराग पासवान में हिम्मत है तो “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” विजन पर चर्चा कर लें। उन्होंने बैठक में कांग्रेस पार्टी से आगामी लोकसभा चुनाव में जमुई से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की मांग की।

उन्होंने ने कहा कि 04जून को बापू सभागार में संपन्न हुए “पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो” कार्यक्रम में महासम्मेलन की समीक्षात्मक बैठक बुलाने की सूचना दी गई थी। इसलिए लगातर व्यस्थता के बावजूद यह दो दिवसीय
महासम्मेलन अयोजित किया गया है।

बैठक में सभी जिला के जिलाध्यक्ष और संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने अपने अपने विचार और सुझाव को रखा।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामसकल दास ने कहा कि बिहार में जमुई और समस्तीपुर से आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सकते है और दोनों जगह से अपनी उपस्थिति दिल्ली में सकते हैं। उन्होंने ने कहा कि चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पान का बेटा, आई पी गुप्ता को चुनाव लड़ाकर दिल्ली को भेजा जाएगा।

बैठक में संगठन विस्तार करने पर भी विशेष चर्चा हुई। इस संबंध में प्रमंडल प्रभारी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी बनने कि बात भी रखी गई।

Related Articles

Back to top button