
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू के प्रतिनिधिमंडल द्वारा नीलांबर पितांबर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा कुलपति को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों को नियमित करना, लंबित परीक्षाओं का ससमय निष्पादन सुनिश्चित हो। विद्यार्थियों को डिग्री प्रमाण पत्र एवं प्रवास प्रमाण पत्र उनके अंतिम सेमेस्टर के अंक पत्र के साथ उपलब्ध कराने का व्यवस्था सुनिश्चित हो। नई शिक्षा नीति के बारे में वृहद रूप से जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन सुनिश्चित करें। वोकेशनल कोर्सेज एवं शोध कार्यों को प्राथमिकता के साथ बढ़ावा देने हेतु कार्य योजना बननी चाहिए एवं विभिन्न महाविद्यालयों अंतर्गत शिक्षकों की घोर कमी को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। विश्वविद्यालय संयोजक मंजुल शुक्ल ने कहा कि नए कुलपति के आने से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को बहुत सारी उम्मीदें हैं । आशा है कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा ,सत्र नियमित रूप से संचालित होंगे। प्रवेश, परीक्षा और परिणाम की स्थिति भी ठीक होगी । प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का कुलपति के साथ मुलाकात सकारात्मक रहा। विश्वविद्यालय की कई शैक्षणिक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। विद्यार्थी परिषद ने कुलपति को विश्वास दिलाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय में सकारात्मक शैक्षणिक माहौल स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है। मौके पर प्रदेश छात्रावास प्रमुख रमाशंकर पासवान, जिला संयोजक नीतीश दुबे, नगर मंत्री बिपिन यादव,उत्कर्ष तिवारी,कौशल मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।