झारखण्डयोजनारणनीतिराजनीतिराज्य

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डॉ शैलेश मिश्रा को सौंपा ज्ञापन

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू द्वारा नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.शैलेश मिश्र द्वारा महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति झारखंड को विश्वविद्यालय में कुलपति सहित विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अविलंब नियुक्ति करने का आग्रह पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए अभाविप के प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा ने कहा कि कुलपति नियुक्ति नहीं होने से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां चरमरा गई है। प्रशासनिक कार्य भी बाधित है। महामहिम को पहल करते हुए अविलंब कुलपति नियुक्त करना चाहिए। विश्वविद्यालय संयोजक मंजुल शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि बाधित हो गई है। विद्यार्थी माइग्रेशन एवं डिग्री प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं। कुलपति नियुक्ति के साथ विश्वविद्यालय में स्थाई परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति होना जरूरी है, ताकि परीक्षा विभाग का कार्य सुचारू रूप से चल सके। परीक्षा विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार की जरूरत है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश लॉज प्रमुख राम शंकर पासवान, जिला संयोजक नीतीश दुबे,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विपिन यादव ,कॉलेज अध्यक्ष आकाश वर्मा,गोविंद मेहता,चंदन रजक,सचिन कुमार,अमन कुमार,राहुल चेरो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!