किशनगंज : वर्ष 2015 के मामले में अकबरुद्दीन ओवैसी कोर्ट में हुए पेश

किशनगंज,16अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी गुरुवार को किशनगंज व्यवहार न्यायालय में एसीजेएम-प्रथम सुश्री शारदा की अदालत में उपस्थित हुए। वर्ष 2015 में कोचाधामन में एक चुनावी सभा के दौरान एक भड़काऊ बयान देने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
मामला वर्ष 2015 का है, जब अकबरुद्दीन ओवैसी ने कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत एक हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कथित रूप से आपत्तिजनक बयान दिया था। इस संबंध में तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से कोचाधामन थाना में मामला दर्ज कराया गया था।अकबरुद्दीन ओवैसी इस मामले में पूर्व से ही जमानत पर चल रहे हैं। गुरुवार को अदालत में धारा 313 के तहत उनका बयान दर्ज किया गया।
उनके अधिवक्ता ओम कुमार कर्ण ने बताया कि जीआर संख्या 1680/2015 में अकबरुद्दीन ओवैसी की पेशी हुई और उन्होंने अदालत में अपना बयान दर्ज कराया। अधिवक्ता ने कहा कि यह मामला 4 अक्टूबर 2015 को दर्ज हुआ था और अब इसकी सुनवाई अंतिम चरण में है।
वहीं, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने बताया कि धारा 313 के तहत अभियुक्त का बयान दर्ज होने के बाद अगली तिथि पर मामले में बहस होगी, जिसके उपरांत अदालत द्वारा निर्णय सुनाया जाएगा।