झारखंडताजा खबरराज्य

मेकाँन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बनाए गए ए.के. सक्सेना

गुड्डी साव

रांची :- श्री ए.के. सक्सेना ने मेकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला।श्री अजीत कुमार सक्सेना, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मॉयल ने दिनांक 18.08.2023 से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मेकॉन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया।
मेकॉन लिमिटेड भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत एक अनुसूची-ए सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) है। यह धातुकर्म, खनन, इंफ़्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा और पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में इंजीनियरिंग, परामर्शी और परियोजना प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने में विशेषज्ञ है। मेकॉन का मुख्यालय रांची, झारखंड में है।
श्री सक्सेना आईआईटी-बीएचयू से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग स्नातक हैं, उनके पास इस्पात क्षेत्र में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उन्होंने सेल के भिलाई और इस्को इस्पात संयंत्रों में प्रमुख पदों पर कार्य किया है।
उन्होंने आरआईएनएल में निदेशक (परिचालन) के रूप में भी कार्य किया है, जहां उन्होंने रिकॉर्ड उत्पादन और लागत कम करने के लिए कई तकनीकी नवाचारों को विकसित किया।
उन्हें इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार से वर्ष 2000 के लिए “यंग मेटलर्जी ऑफ द ईयर अवार्ड” प्राप्त हुआ।
6 महीने की अल्प अवधि में श्री सक्सेना ने मॉयल के उत्पादन और बिक्री को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है।

Related Articles

Back to top button