कृषि सचिव ने बागवानी में आधुनिक खेती करने वाले किसान को किया सम्मानित पारम्परिक कृषि से बागवानी की ओर बागवानी की योजना से मिल रहा लाभ

संजय कुमार सिन्हा/कृषि विभाग, बिहार के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने आज मीठापुर स्थित कृषि भवन में समस्तीपुर जिले के कोठिया पंचायत, ताजपुर प्रखंड के प्रगतिशील किसान को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रगतिशीन किसान श्री संजय कुमार ने अपनी खेती से जुड़े अनुभव एवं पारम्परिक कृषि से हट कर बागवानी को अपनाने से हुई आमदनी में वृद्धि की जानकारी साझा की। सचिव श्री अग्रवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने तथा खेती को लाभकारी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होेंने कहा कि वैज्ञानिक पद्धतियों एवं आधुनिक तकनीकों को अपनाकर किसान उत्पादन में बढ़ोतरी कर रहे है।
पारम्परिक कृषि से बागवानी की ओर
किसान श्री संजय कुमार समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखण्ड स्थित ग्राम कोठिया के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि पहले वे 20 एकड़ की भूमि पर धान एवं गेहूँ की पारम्परिक खेती करते थे, जिससे उन्हें अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसलिए उन्होंने बागवानी की ओर रूख करते हुए केला, नींबू, पपीता, बेर, बेल, अमरूद तथा सब्जियों की खेती को अपनाया है, जिससे उनकी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। आत्मा के द्वारा उन्हें राज्य से बाहर विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे उन्होंने उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने में सफलता प्राप्त की। साथ ही, उन्हें ड्रिप सिंचाई प्रणाली का भी लाभ मिला है, जिससे जल संरक्षण के साथ-साथ उनकी फसलों की उत्पादकता में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि पारंपरिक खेती की तुलना में व्यवसायिक और तकनीकी खेती अधिक फायदेमंद साबित हो रही है। नई कृषि पद्धतियों के इस्तेमाल से उनकी फसलों की उत्पादकता में वृद्धि हुई, जिससे उन्हे अधिक मुनाफा प्राप्त हो रहा है।
बागवानी की योजना से मिल रहा लाभ
कृषि सचिव श्री अग्रवाल ने उनकी सफलता की सराहना की और किसानों को नई तकनीकों को अपनाने और उद्यानिकी खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार किसानों को बागवानी की ओर प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न योजनाएँ जैसे-क्लस्टर आधारित बागवानी की योजना, छत पर बागवानी योजना, स्ट्रॉबेरी विकास योजना तथा फल विकास योजना (टिशू कल्चर केले एवं लीची की खेती) आदि चलाई जा रही है।
सचिव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सब्सिडी का अधिकतम लाभ उठाने का राज्य के किसानों से आग्रह किया, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। राज्य सरकार कृषि क्षेत्र में नवाचार और आधुनिक तकनीकों के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि राज्य के किसान अधिक आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सकें।