ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सरकारी दर पर बिस्कोमान से खाद मिलने से किसानों को राहत..

अगिआव/गुड्डू कुमार भोजपुर कोआपरेटिव के बिस्कोमान द्वारा सरकारी दर पर उर्वरक एवं तरल पदार्थों को मिलने से क्षेत्र के किसानों के बीच खुशी की लहर दिखाई पड़ रहा है।अब खाद की किल्लत व कालाबाजारी से हलकान किसान आसानी से सरकारी दर पर नारायणपुर बिस्कोमान गोदाम से खाद व तरल पदार्थ का उठाव कर रहे हैं।खासकर खाद के लिए हलकान हो रहे किसान अब उचित मूल्य पर खरीदारी कर रहे हैं।जहा अगिआंव व सहार प्रखंड के बाजारों में यूरिया खाद प्रति बैग 340 रुपए से 360 व डीएपी 1310 से 1350 रुपए व एपीएस 1020 से 1070 रुपए में खरीद थे।वही नारायणपुर बिस्कोमान प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां सभी प्रकार के साथ प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। यूरिया खाद ₹265 प्रति बोरा एपीएस. खाद ₹1000 डीएपी खाद 1250 रुपए में किसानों को बिक्री किया जाता है।प्रबंधक ने बताया कि बिस्कोमान स्थित किसानों को सुबह 8:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक उर्वरक व तरल पदार्थों की बिक्री हेतु सेवा उपलब्ध कराई गई है।साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में भी भ्रमण कर खाद की किल्लत व कालाबाजारी को देखते हुए संबंधित बिस्कोमान व बिक्री दर से संबंधित जानकारियां किसानो को उपलब्ध कराई जा रही है।नारायणपुर निवासी किसान सुरेश सिंह ने बताया कि बिस्कोमान से सरकारी मूल्य पर खाद उपलब्ध होने से किसानों में आर्थिक बचत हो रहा है।सितुहारी गांव निवासी संजय कुमार ने बताया कि बिस्कोमान के तहत खाद उपलब्ध होने से किसानों के बीच राहत महसूस हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!