ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान से मिले अगिआंव विधायक…

आगिआंव विधानसभा के विभिन्न कब्रिस्तानों की घेराबंदी को लेकर सौंपा पत्र

गुड्डू कुमार सिंह –गडहनी। अगिआँव विधान सभा के विभिन्न कब्रिस्तानो की घेराबंदी को लेकर अगिआँव विधायक मनोज मंजिल अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान से मिल ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कहा कि अगिआंव विधानसभा के कई कब्रिस्तानों की घेराबंदी अभी तक नहीं हुई है जिससे मामला संवेदनशील बना हुआ है।एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने क्षेत्र के संवेदनशील कब्रिस्तानों को प्राथमिकता सूची में ऊपर रखकर घेराबन्दी का कार्य कराया जाए तथा प्राथमिकता सूची तय करने में उस क्षेत्र के विधायकों को अधिकार प्रदान किया जाए।उन्होने प्रखंड-गड़हनी के ग्राम-काउप, पड़रिया, सुअरी, मोरसियां, मदुरा, सहँगी, पथार और सिकटी के अलावे प्रखंड-आगिआंव के ग्राम गोड़ीहां, अहिले, छपरापुर और पवना तथा प्रखंड चरपोखरी के ग्राम ठेंघवा, बैदेकोरी, रेपुरा और बजेन, कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा।विधायक ने कहा कि कल्याण मंत्री ने विश्वास दिलाया है कि इस दिशा में जल्द ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button