ठाकुरगंज : बकरीद को लेकर जियापोखर थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

किशनगंज,05जून(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जियापोखर थाना परिसर में आगामी बकरीद पर्व को लेकर एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विकास कुमार ने की। इस बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन और आम जनता ने भाग लिया।
मुखिया इकरामुल हक, पूर्व मुखिया साबीर आलम, सरपंच और सभी वार्ड प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने बैठक को विशेष महत्व प्रदान किया। बैठक में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि सभी समुदायों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और पर्व को प्रेम, भाईचारे एवं शांति के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जानकारी दी और कहा कि पुलिस की गश्ती टीम सक्रिय रहेगी तथा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित नागरिकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में यह भी तय किया गया कि सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और कुर्बानी के समय नियमों का पालन किया जाएगा।