ताजा खबर
जमशेदपुर, विधिवत चुनाव होने के बाद कोल्हान से चार प्रतिनिधि पदाधिकारी बने ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, इस अवसर पर एलबीएसएम कॉलेज के वाणिज्य विभाग का अध्यक्ष डॉ विजय प्रकाश कोल्हन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधि निर्वाचित हुए कॉलेज के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने डॉक्टर विजय प्रकाश को सम्मानित किया।
ज्ञात हो कोऑपरेटिव कॉलेज के डॉक्टर अशोक रवानी को उपाध्यक्ष डॉ हरीश कुमार को महामंत्री और स्वाति सोरेन कोल्हन विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निर्वाचित हुए चार की संख्या में योग्य शिक्षकों ने अपनी भागीदारी शिक्षक हित में करने का संकल्प लिया अब आगे की रणनीति बनाने के लिए जुटान के संयोजक और संगठन के संस्थापक डॉक्टर कांजीव लोचन के दिशा निर्देश पर जुटान विधिवत काम करेगी जो शिक्षक के हित में होगी सबसे पहले ओल्ड पेंशन प्रमोशन छुट्टी से संबंधित और पंजीयन के लिए काम किया जाएगा।