चुनाव के बाद प्रशांत किशोर के राजनीतिक दुकान पर ताला लग जाएगा – श्रवण कुमार
बिहार का आधुनिक बापू टावर भावी पीढ़ियों के लिए बनेगा प्रेरणा का स्रोत - जयंत राज
संजय कुमार सिनहा /बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार एवं माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार चंद्रवंशी मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के परस्पर सहयोग से बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेज गति से राहत-बचाव चल रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने भी स्पष्ट किया है कि राज्य के सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है और भारतीय वायु सेना की मदद से जरूरतमंदों तक राहत समाग्री पहुंचाई जा रही है। प्रशांत किशोर के संबंध में पूछे जाने पर माननीय मंत्री ने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर बहुत सारे दुकान सजाए जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद प्रशांत किशोर का राजनीतिक शटर डाउन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर चुनाव प्रबंधन के पेशेवर ठेकेदार हैं और जहां से उन्हें ठेकेदारी मिलेगी वहीं चले जाएंगे।
माननीय मंत्री श्री जयंत राज ने कहा कि आज का दिन बिहार के लिए बेहद गौरवपूर्ण है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों से गांधी जयंती के खास मौके पर पटना में देश का सबसे आधुनिक बापू टावर का शुभारंभ हुआ है। इसके माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी और उनके विचारों से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। पत्रकारों द्वारा स्मार्ट मीटर पर पूछे गए सवाल पर श्री जयंत राज ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए स्मार्ट मीटर को लेकर जनता में दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर आम जनता के हित में है और इससे बिजली की अनावश्यक खपत पर रोक लगेगी।