District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : राज्यव्यापी अलर्ट के बाद जिले में डेंगू को लेकर बढ़ायी गयी सतर्कता।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डेंगू को लेकर राज्यव्यापी अलर्ट के बाद जिले में इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जिलास्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मामले की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इसे लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं। पर्व त्योहार के दौरान सूबे सहित बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के मामले में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। किसी व्यक्ति में रोग संबंधी किसी तरह का लक्षण मिलने पर समुचित इलाज का तत्काल इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। प्रमुख चिकित्सा संस्थानों व संवदेनशील जगहों पर डेंगू रोधी उपायों के तहत फोगिंग का आदेश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनय कुमार शर्मा ने कहा है कि ज़िले में डेंगू की रोकथाम को लेकर जिला स्तर पर आवश्यक रूप से कार्य कराने की आवश्यकता है। ज़िले में अगर कोई डेंगू का मरीज मिलता है तो उसका उपचार अविलंब प्रारंभ कर दिया जाना चाहिए। यदि मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता हो तो तत्काल मच्छरदानी युक्त विशेष डेंगू वार्ड में ही भर्ती करा कर उसका इलाज़ सुनिश्चित किया जाना चाहिए। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि जिले में वर्त्तमान में एक भी डेंगू के मरीज नही है वही डेंगू के इलाज को लेकर जिले में समुचित इंतजाम उपलब्ध है। पीएचसी स्तर पर डेंगू की जांच व इलाज का इंतजाम है। यह पूरी तरह नि:शुल्क है। गंभीर मरीजों के लिये जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष डेंगू वार्ड संचालित किया जा रहा है। सभी जगहों पर प्लेटलेट्स जांच की सुविधा है। प्लेटलेट्स की आवश्यकता होने पर मरीजों को मेडिकल कॉलेज पूर्णिया व भागलपुर लाने ले जाने के लिये नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि शरीर में असनीय दर्द व तेज बुखार डेंगू के सामान्य लक्षणों में से एक है। ऐसे किसी भी लक्षण दिखने पर नजदीकी अस्पताल में डेंगू की जांच कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट है। प्रभावित गांव ही नहीं, संभावित अन्य जगहों पर फोगिंग कराया जा रहा है। इससे संबंधित सभी जरूरी दवाएं चिकित्सा संस्थानों को उपलब्ध करा दिया गया है। डीपीएम स्वास्थ्य डॉ मुनाजिम ने कहा कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट किया गया है। चिकित्सा पदाधिकारी को अपने स्तर से डेंगू के मामलों पर नजर बनाये रखने को कहा गया है। इससे संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा की जा रही है। ताकि डेंगू के प्रसार को हर हाल में नियंत्रत किया जा सके। एसीएमओ डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया कि जिले में डेंगू के एक भी मरीज नही, फिर भी बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता जरूरीहैं। आजकल का मौसम भी डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर के अनुकूल होता है। मौसम ठंडा होने पर मच्छर लगने शुरू हो जाते हैं। लिहाजा दिवाली तक विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। घर में मच्छर रोधी स्प्रे सहित सफाई करते रहें। छोटे-छोटे नौनिहालों का शरीर पूरी तरह कपड़े से ढकने की जरूरत होती है। घर से बाहर खेलने के लिए भेजना हो तो हाथ व पैरों पर मच्छर रोधी क्रीम लगाने के बाद ही भेजने का प्रयास करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button