District Adminstrationअपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : कोचिंग संचालक की हत्या कर शव को बांस में लटकाया…

ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के सत्संग मंदिर पटेगना के समीप कोचिंग के बगल की घटना। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा।

  • मृतक के पिता के आवेदन पर एक हीं परिवार के तीन महिला सहित चार लोगों को बनाया हत्यारोपी।
  • त्वरित कार्रवाई करते पुलिस ने तीन नामजद महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
  • हत्या के बाद मृतक के घर कुम्हार टोला सहासमल में उमड़ी लोगों की भीड़।

अररिया/अब्दुल कयूय्यम, जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पटेगना बटुरबाड़ी में मंगलवार रात एक कोचिंग संचालक की हत्या कर दी गई है। हत्यारे ने साक्ष्य छुपाने के नियत से युवक के शव को सत्संग मंदिर के बगल में स्थित कोचिंग के पीछे बांस बिट्टी में बांस के सहारे लटका दिया। मृतक युवक अररिया प्रखंड के सहासमल पंचायत वार्ड संख्या तीन अंतर्गत कुम्हार टोला निवासी गजेंद्र विश्वास के 24 वर्षीय पुत्र कन्हैया विश्वास बताया जाता है। जानकारी के अनुसार हत्या की घटना को दूसरे जगह अंजाम देकर मृतक को घसीटकर कोचिंग के पीछे बांस से सहारे लटका दिया गया। युवक के पैर व गले में कई जख्म के निशान पाए गए। लोगों के अनुसार बिजली करंट देने की बात सामने आ रही है। सूचना मिलते हीं बुधवार सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर एक हीं परिवार के तीन महिला सहित चार को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते नामजद में से मसोमात जयंती देवी उनकी सास मसोमात जलसो देवी तथा गोतनी रानी देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है जबकि रानी देवी के पति अशोक साह फरार है। मृतक युवक के जिंस पेंट से उसका मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई। इधर एसपी अशोक कुमार सिंह भी घटनास्थल व मृतक के घर पहुंचकर उनके पिता सहित परिजनों से पूछताछ की। ताराबाड़ी थाना पुलिस ने कोचिंग के बगल से एक हीं परिवार के तीन महिला को गिरफ्तार किया है। वही मृतक के पिता गजेंद्र विश्वास के आवेदन पर पुलिस ने तीन महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक मंगलवार शाम से हीं गायब था। सुबह उसका शव बांस से लटका पाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!