पुलिस द्वारा अधिवक्ता गौतम कुमार के साथ मारपीट करके शराब पीने के मुकदमे में अरेस्ट किया गया ।…
शिवानंद गिरि/दानापुर सिविल कोर्ट में वकालत करने वाले अधिवक्ता गौतम कुमार प्रत्येक दिन की भाँति दिनांक 24/07/2024 को न्यायालय कार्य समाप्त कर अपने घर वापस जा रहे थे, इसी कम में संध्या करीब 7:30 बजे गौतम कुमार अपनी मोटर साईकिल से दानापुर मैनपुरा के पास यू टर्न से मैनपुरा की तरफ जैसे ही आगे बढ़े तो गलत दिशा से एक वैगन आर गाड़ी जिस पर कुल पाँच लोग सवार थे।
आकर उनके गाड़ी के सामने लगा दिया जिसपर गौतम कुमार अधिवक्ता के द्वारा बताया गया कि वे लोग अपनी गाड़ी का इन्डीकेटर जला रखा है एवं गलत दिशा से आ रहे है, जिसपर गाड़ी सवार दो व्यक्ति गाड़ी से उतरे एवं अपने आपको पुलिस प्रशासन का आदमी बताते हुए उनके उपर रौब झाड़ने लगे, जिसपर गौतम कुमार ने बताया कि वह अधिवक्ता हैं वे भी कानुन का जानकार व्यक्ति है जिसपर उक्त व्यक्ति द्वारा उग्रतापूर्वक उनके उपर प्रहार किया गया एवं कहा गया कि अपने आप को कानून का जानकार समझता है एवं वकील समझता है, ऐसे ऐसे कितने वकील को देखा है हम सरकारी गुण्डा है जीवन बर्बाद कर देंगे जिसपर उनके द्वार विरोध किया गया।
एवं आस-पास के लोगो के द्वारा भी विरोध किया गया जिसपर गाड़ी से एक अन्य व्यक्ति उतर कर फोन करके सादे लिबास में करीब दस बारह लोगो को बुला लिया, उनको बाजबरन खीचते हुए बगल में ही स्थित ए० एस० पी० कार्यालय ले आये जहाँ दानापुर के ए० एस० पी० दीक्षा वहाँ आई एवं सभी सादे लिबास में मौजूद व्यक्ति को बोली कि इस वकील को इतना मारो की वकालत करना भूल जाये जिसपर सभी सादे लिवास में मौजूद व्यक्तियों द्वारा बारी-बारी से लाठी से एवं लात मुक्का से एवं पिस्टल के बट से मारपीट करने लगे, ए० एस० पी० ने अपने हाथ में लिये लाठी से गौतम कुमार अधिवक्ता के हाथ एवं बाएँ बाह पर प्रहार किया जिससे उनकी बाँह पर भी काले धब्बे का निशान एवं सूजन हो गया तथा अन्य व्यक्तियों के द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट किये जाने के कारण शरीर के कई हिस्से जिसमें पीठ, पैर, सर, एवं शरीर के कई अन्य हिस्सों पर गम्भीर चोट आई एवं पूरे शरीर पर काले धब्बे का निशान है जब सभी पीट-पीट कर थक गये तो ए० एस० पी० ने कहा कि इसके मुँह में शराब डालकर शराब पीने की झूठी केश में फॅसा दो, जिसपर वहाँ मौजूद एक व्यक्ति ने अन्दर से एक शराब पूर्टी जैसा पैक उनके मुँह में उड़ेल दिया तथा झूठा केश बनाकर दानापुर थाना भेज दिया गया एवं रात भर हाजत में हथकड़ी लगाकर बन्द रखा एवं दिनांक 25/07/2024 को करीब 3 बजे हथकड़ी लगाकर न्यायालय भेजा, इसके विरोध में दानापुर बार एसोसिएशन ने तत्काल एक मीटिंग बुलाकर अपने आप को नए कार्य से अलग रखें तथा दूसरी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मदन कुमार मिश्रा बिहार स्टेट बर काउंसिल के अध्यक्ष श्री रमाकांत शर्मा एसएसपी पटना डीजीपी बिहार एवं अन्य का संस्थानों मे आवेदन दिए है|