किशनगंज में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पोठिया, अर्राबाड़ी और ठाकुरगंज में छापेमारी, 2 ट्रैक्टर जब्त

किशनगंज,02अगस्त(के.स.)। जिले में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में पोठिया, अर्राबाड़ी और ठाकुरगंज क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त 2 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया।
छापेमारी के दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने कहा कि अवैध खनन जिले की बड़ी समस्या है और प्रशासन इसे खत्म करने के लिए लगातार सघन अभियान चला रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “जिले में कहीं भी अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में यह अभियान और भी तेज किया जाएगा।”
प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी की तैयारी की जा रही है ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह