किशनगंज में अवैध खनन पर प्रशासन का वार, ट्रैक्टर और तीन ट्रक जब्त

किशनगंज,13अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले में अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर खनन विभाग ने लगातार कार्रवाई करते हुए बुधवार को किशनगंज थाना क्षेत्र से बालू से लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया। जप्त वाहन को विधिक कार्रवाई के लिए सदर थाना को सुपुर्द कर दिया गया।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि मंगलवार को भी जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध बालू से लदे तीन ट्रक जब्त किए गए थे।
जिला खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में कहीं भी अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा। लगातार हो रही कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।