अररिया में अवैध बालू-मिट्टी खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
तीन ट्रैक्टर जब्त, 3.18 लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित

अररिया,16दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में अवैध बालू एवं मिट्टी के उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को खान निरीक्षक, अररिया द्वारा प्रखंड नरपतगंज एवं फारबिसगंज क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के दौरान बसमतीया, घुरना एवं सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरसर नदी के आसपास एवं नहर क्षेत्रों में अवैध खनन कर परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। जब्त वाहनों को संबंधित थानों को सुपुर्द कर दिया गया है।
जब्त किए गए वाहनों का विवरण इस प्रकार है—
- बसमतीया थाना क्षेत्र – ट्रैक्टर इंजन नं. DZYSR111182453, चेसिस नं. 3102FLU1411104725F19
- घुरना थाना क्षेत्र – ट्रैक्टर इंजन नं. 526429109598, चेसिस नं. 926510258709
- सिमराहा थाना क्षेत्र – ट्रैक्टर इंजन नं. S325J10873, चेसिस नं. NHN30370ZHK405603
उक्त तीनों वाहनों के विरुद्ध बिहार खनिज (समानुदान अवैध खनन, परिवहन, भंडारण एवं निवारण) (संशोधन) नियमावली, 2024 के नियम 56 के तहत कार्रवाई की गई है। अवैध खनन एवं परिवहन के आरोप में लघु खनिज मिट्टी/बालू का शमन शुल्क एवं खनिज मूल्य मिलाकर कुल 3.18 लाख रुपये का दंड अधिरोपित किया गया है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी राजस्व की क्षति रोकने एवं अवैध खनन से नहर, बांध, पुल-पुलिया सहित अन्य संरचनाओं को होने वाले नुकसान से बचाव हेतु नदियों व नहरों के आसपास नियमित छापेमारी एवं कड़ी निगरानी जारी रहेगी। प्रशासन अवैध खनन के विरुद्ध पूरी तरह सजग एवं सख्त है।


