किशनगंज में BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद
डीएम, एसपी और एसडीओ ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

किशनगंज,13सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग है। शनिवार को परीक्षा के पूर्व जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार तथा अनुमंडल दंडाधिकारी अनिकेत कुमार ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान अधिकारियों ने केंद्राधीक्षकों से परीक्षा की तैयारियों की जानकारी ली और केंद्रों पर सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया। डीएम विशाल राज ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी सागर कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है और संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
एसडीओ अनिकेत कुमार ने भी केंद्रों पर तैनात कर्मियों को निर्देशित किया कि वे पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ परीक्षा संचालन सुनिश्चित करें।
प्रशासन की सक्रियता से अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों में भी संतोष का माहौल देखा गया।