प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा की आज बिहार सहित पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार बेरोजगारी पर बात नहीं करती है ।

ऋषिकेश पांडे /आज यात्रा का 27 वा दिन है । 27 दिनों में यह यात्रा बिहार के छात्रों नौजवानों के आवाज का मंच बन गया है ।कन्हैया कुमार ने कहा कि पिछले एक महीने की इस यात्रा में हमने सरकार की नीतियों से परेशान बिहार भर के 1 लाख से ज़्यादा छात्रों नौजवानों से मुलाक़ात की है । आगे उन्होंने कहा की ज्योतिबा फूले और माता सावित्री बाई फूले पर बनी फ़िल्मों को आज बैन कर दिया गया जबकि सरकार प्रॉपगैंडा फ़िल्मों को बढ़ावा देती है ।
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा बिहार की सरकार युवाओं की ढंग की नहीं बल्कि संघ की नौकरी दे रहे है । बिहार को पलायन का केंद्र बनाया जा रहा है .
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान चिब ने कहा की आज हमारे लिए गर्व का विषय है की हमारे IYC और NSUI के साथियों ने बिहार में पलायन के एक मुद्दे पर यात्रा को संपन्न किया । उन्होंने बिहार सरकार से पूछा कि आखिर क्यों बिहार के ग़रीब लोगों को अपने माँ बाप परिवार को छोड़कर बिहार से बाहर कमाई करने के लिए जाना पड़ता है ?
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बिहार युवा राज्य है , बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ में 8 करोड़ 25 वर्ष से कम उम्र के है । जब बिहार के युवा डबल इंजन की सरकार से नौकरी मांगते है तो उसका एक इंजन लोगो को पकौड़ी बनाने को कहता है जबकि दूसरा इंजन कड़कड़ाती ठंड में छात्रों पर लाठी बरसाता है । उन्होंने आगे की इस यात्रा ने पूरे देश को यह संदेश दिया है कि बिहार के युवा क्रांति चाहते है .