प्रमुख खबरें

अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने पंचायती राज विभाग बिहार सरकार की ओर से एक पत्र जारी

पटना डेस्क -बताया गया कि वंशावली बनाने का सक्षम प्राधिकार ग्राम कचहरी सरपंच होंगे आख़िरकार पंच सरपंच संघ का अथक संघर्ष सफलता के रूप में दिखने लगा है तोर ममोर कर ही सही वंशावली ग्राम कचहरी के हवाले विभाग को करनी पड़ी ।पर संघ इससे संतुष्ट नहीं हैं यह एक ललीपप है सुबे के ग्राम कचहरी प्रतिनिधि तथा कर्मी ३१ दिसंबर तक ११ सूत्री माँग में से 07/08 माँग पुरा करने की घोषणा सरकार द्वारा दी गई आश्वासन का इन्तज़ार कर रही हैं अन्यथा 12 जनवरी 2024 को पंच परमेश्वर ऐतिहासिक सामोहिक इस्तीफ़ा त्याग पत्र रूपी क़दम उठाएँगे!

तथा ग्राम कचहरी पंचायती राज व्यवस्था को सदा सदा के लिए बंद करने का माँग महामहिम राज्यपाल महोदय से करेंगे जिसकी सारी ज़िम्मेदारी राज्य सरकार शासन प्रशासन की होगी ।उक्त बातें बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने बताया तथा कहा कि राज्य के 80 प्रतिशत आवादी का प्रतिनिधित्व पंच सरपंच करते हैं आख़िरकार वंशावली पुनः सरपंचों को सरकार ने दिया पर जटिल बना दिया है जिससे जनता जनार्दन का काफ़ी समय और पैसा बर्बाद होगा इसे सीधे ग्राम कचहरी के हवाले कर देना चाहिए था।चले इसे भी हम लोग स्वीकार करते हैं पर अपने माँगो पर डटे हुए हैं और रहेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!