राज्य

जमशेदपुर , सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर हांड़ी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।….

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा तीसरे दिन हांड़ी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर तीन दिनों से लगातार कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है जहां पहले दिन श्री कृष्ण भगवान को सजाने की प्रतियोगिता दूसरे दिन सामूहिक नित्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, आज तीसरे दिन दोनों प्रतियोगिता का फाइनल राउंड चल रहा है साथ ही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें कुल 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया आंखों में काला पट्टी बांधकर इनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण को समर्पित हांडी फोड़ा गया जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतिभागियों ने आंख में काला पट्टी बांधकर 6 फीट ऊंचाई में बंधे हांडी को फोड़ने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा सफल प्रतिभागियों को प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!