*अभिनेता निसार खान और श्रुति राव स्टारर “प्रोडक्शन नंबर 2” का मुंबई में हुआ भव्य मुहूर्त, नाम की घोषणा जल्द*
गुड्डू कुमार सिंह/अल्पना स्टूडियो और रामायण फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बनने वाली दूसरी फिल्म का भव्य मुहूर्त मुंबई के एवी स्टूडियो में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. हालाँकि इस फिल्म का निर्माण फ़िलहाल “प्रोडक्शन नंबर 2″ के रूप में हो रहा है, जल्द ही इस फिल्म के नाम की घोषणा भी की जाएगी. इस फिल्म के निर्माता संजीव राय और कुणाल गोस्वामी हैं, जबकि निर्देशक शत्रुघ्न गोस्वामी हैं. फिल्म में निसार खां और श्रुति राव मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं.
निर्माता संजीव राय और कुणाल गोस्वामी ने कहा कि, ” हमारी फिल्म की शूटिंग 16 सितंबर से मुंबई में शुरू होने जा रही है, और पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है. हम सभी ने इस फिल्म पर दिल से काम किया है और हमें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाने में सफल रहेगी.” उन्होंने आगे कहा, “फिल्म की कहानी और इसके किरदारों को बहुत ध्यान से गढ़ा गया है, ताकि दर्शक इससे जुड़ाव महसूस कर सकें. हमारी पूरी टीम, कलाकारों से लेकर तकनीकी स्टाफ तक, इस फिल्म को यादगार बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है. हम आशा करते हैं कि दर्शक इस फिल्म को बहुत पसंद करेंगे और इसे भरपूर समर्थन देंगे.”
फिल्म को लेकर निर्देशक शत्रुघ्न गोस्वामी ने अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए बताया कि, “यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए एक नई दिशा और बेहतर मनोरंजन प्रदान करने वाली साबित होगी. हम इस प्रोजेक्ट पर बेहद मेहनत कर रहे हैं. कहानी के हर पहलू को दर्शकों के दिल तक पहुंचाने की कोशिश होगी. निसार खान और श्रुति राव जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ भरपूर मनोरंजन वाली फिल्म लेकर आने की कोशिश है. मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को उतने ही प्यार और सम्मान से देखेंगे, जितनी मेहनत हम सब कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि, “हमने फिल्म की कहानी में मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश को भी पिरोने की कोशिश की है, जिससे दर्शक केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि कुछ सोचने पर भी मजबूर होंगे.”
गौरतलब है कि इस अनाम फिल्म के मुहूर्त के दौरान फिल्म की मुख्य गायिका प्रियंका सिंह और सुधीर दिवेदी ने अपनी सुरीली आवाज़ से समां बांध दिया, जिससे फिल्म के संगीत को विशेष ऊँचाई मिली. इस कार्यक्रम में फिल्म की पूरी टीम और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद रहीं. बात अगर फिल्म की कास्टिंग की करें तो फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में निसार खान और श्रुति राव के साथ बीना पांडे, प्रिया पांडे, विनय राजपूत, अनूप अरोड़ा, राज कपूर शाही और उगंत बद्री जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी शशि कुमार पांडे द्वारा लिखी गई है, और इसका संगीत भरत चौहान द्वारा तैयार किया गया है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. मनोज उपाध्याय प्रोडक्शन मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सिनेमाटोग्राफी की जिम्मेदारी मनोज कुमार के कंधों पर है.