आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत पर कार्रवाई हो।…
दिनांक-16.01.2025
कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान की तीखी निन्दा की है कि भारत को आजादी राम मंदिर के निर्माण के बाद ही मिली है। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का बयान अपमानजनक, राष्ट्र विरोधी और भारतीय संविधान पर हमला है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मोहन भागवत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और आजादी के लिए शहीद होने वाले वीरों का भी अपमान किया है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि देश की आजादी के संग्राम में आरएसएस और भाजपा का कोई योगदान नहीं था। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से आरएसएस-भाजपा का कोई लेना देना नहीं है। इन्होंने कुछ खोया नहीं है। इसलिए ये लोग आजादी को समझ नहीं सकते और इन्हें आजादी के अलग-अलग दिन दिखाई देते हैं। आरएसएसने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी है, उनके कोई भी लोग शहीद नहीं हुए।इसलिए ये लोग आजादी को मानने को राजी नहीं हैं और मोहन भागवत कह रहें हैं देश को आजादी 2024 में मिली है। आरएस एस मुख्यालय पर 2014 तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी नहीं फहराया जाता था।