किशनगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई में चोरी का मामला सुलझा, सामान सहित अभियुक्त गिरफ्तार

किशनगंज/टेढ़ागाछ,24सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज पुलिस ने चोरी की घटना का त्वरित उद्भेदन करते हुए चोरी गई संपत्ति के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोरी गई वस्तुओं की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹60,000/- है।
मामला टेढ़ागाछ थाना अंतर्गत झालाचौक स्थित जामा मस्जिद मर्कज के निकट एक पलाई दुकान से संबंधित है, जहां दुकान के काउंटर का लॉक तोड़कर सोने का नथिया, चांदी की अंगूठी और नकद रुपए चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में वादी एकलाख आलम (पिता- ताहा आलम, निवासी- शिमलमनी, थाना- सिकटी, जिला- अररिया) द्वारा टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या-184/25 दिनांक-16.09.2025 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मो० नजीर (उम्र 24 वर्ष), पिता- मो० चौतु, निवासी- झालाचौक वार्ड-04, थाना टेढ़ागाछ, को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर निम्नलिखित बरामदगी की गई:
- ₹3670/- नकद
- एक सोने जैसा नथिया
- दो चांदी जैसी अंगूठियाँ
- एक सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल फोन
अभियुक्त मो० नजीर का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें उसके विरुद्ध पूर्व में भी चार मामलों में एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें से कुछ में आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है।
पूर्व मामले:
- टेढ़ागाछ थाना कांड सं. 02/16, धारा 379/411 भा.द.वि.
- टेढ़ागाछ थाना कांड सं. 53/23, धारा 379/461 भा.द.वि.
छापामारी दल में शामिल अधिकारीगण:
- पु०नि० ईजहार आलम (थानाध्यक्ष, टेढ़ागाछ)
- पु०अ०नि० विकास कुमार
- पु०अ०नि० रितेश कुमार
- परि०पु०अ०नि० मनीषा कुमारी
- स०अ०नि० दिलीप कुमार
- सशस्त्र बल के जवान
गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया है।
जनहित में पुलिस की अपील:
किशनगंज पुलिस आम जनमानस से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध संबंधी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।